एसआई और एएसआई के 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
• नेट पास करने वालों को अब मिलेंगे 10 अंक | • कृषि कॉलेजों में 32 पदों के लिए तैयारी |
रायपुर। चुनाव का साल है और सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण के मामले से धुंध उठा जाने के बाद अब योग्य युवाओं के लिए रोजगार के अच्छे अवसर दिख रहे हैं। चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं और रोजगार मुहैया कराना सरकारों के लिए भी प्राथमिकता की चीज हो गई है। जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी कृषि कॉलेजों में 32 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जानी है। इसके लिए आवेदन जमा होने शरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि इस बार इन पदों पर भर्ती नए स्कोर बोर्ड के अनुसार की जानी है।
इसके तहत भर्ती के लिए बिंदुओं में 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसी के आधार पर भर्तियां होंगी। इसके अनुसार नेट पास सभी उम्मीदवारों को 10-10 अंक दिए जाएंगे। पहले के स्कोर कार्ड में नेट के लिए अधिकतम 15 अंक ही तय थे। ये अंक भी एक फार्मूले के तहत बच्चों को दिए जाते थे।
उदाहरण के लिए किसी उम्मीदवार ने यदि नेट 60 प्रतिशत अंक से पास किया है तो उसे 9 अंक और किसी ने 70 प्रतिशत से पास किया है तो उसे 10 अंक दिए जाते थे। इससे ज्यादा पर 12 और 14 नंबर भी मिलते थे । लेकिन अब नेट पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को केवल अधिकतम 10 ही नम्बर दिए जाएंगे।
बताया गया है कि कृषि विवि से संबंध्द तीन सरकारी कॉलेजों पाटन, साजा और नारायणपुर के लिए यह भर्ती हो रही है। इसके लिए पिछले साल ही तैयारी कर ली गई थी लेकिन आरक्षण विवाद के कारण इसके लिए विज्ञापन जारी नहीं किये गए थे। अब इन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो गया है और उसी के अनुरूप आवेदन मंगाये जा रहे हैं। इस भर्ती के लिए पुराने स्कोर बोर्ड में कुछ संशोधन किये गए हैं शेष पहले जैसा ही है।
पिछले दिनों हुई प्रबंध मंडल की बैठक में इसका अनुमोदन भी हो गया । इसके अनुसार ही भर्ती होगी। यह स्कोर बोर्ड भी 100 अंकों का है। इसमें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए अधिकतम 65 नंबर है। इसमें बारहवी, यूजी, पीजी, पीएचडी और नेट के नंबर निर्धारित हैं। इसी तरह एकेडेमिक एक्सिलेंस के लिए 8 अंक निर्धारित किए गए हैं। एक्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटी के लिए 2 नंबर, रिसर्च पब्लिकेशन के लिए 5 , एक्सपिरियेंस के लिए 5 और साक्षात्कार के लिए अधिकतम 15 अंक तय हैं।
इन पदों के लिए आवेदन 15 जुलाई तक ऑन लाइन भरे जाएंगे। आवेदन और इससे संबंधित जानकारी कृषि विवि की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर दी गई है।
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
■ हरून इंडिया रिच लिस्ट – 1539 अमीरों में 205 की संपत्ति घटी, 45 सूची से बाहर हुए
■ असंतुलन- नीति आयोग के वर्किंग पेपर से चौकाने वाला खुलासा ■ वेतनभोगी कर्मियों की मांग घट गई, औपचारिक रोजगार दोगुना
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359