अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
• राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा -ईडी झूठे मामलों में फंसाने में लगी है। • मोदी सरकार में लोकतंत्र का नाश भारत के टुकड़े करने में लगी भाजपा • हम मजबूती से डटे हैं-खरगे
रायपुर। चुनाव करीब आने के साथ साथ सभी प्रमुख सियासी पार्टियां अपने अपने तरकश कमान सम्हालने में जुटी हैं इसी सिलसिले में तकरीबन रोज ही कई तरह के सम्मेलन होने लगे हैं सभाएं ली जाने लगी हैं। पिछले दिनों 8 सितंबर को कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजनांदगांव पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर इस दौरान जमकर निशाना साधा। कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र का नाश हो रहा है। भाजपा तो देश के टुकड़े करने में लगी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तानाशाही की तरह चल रहे शासन के सामने कांग्रेस मजबूती से खड़ी है और देश की हिफाजत में डटी हुई है।
राजनांदगांव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र रहा है और कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन इसी जगह किया गया। इसमें सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव समेत प्रदेश के अनेक मंत्रिगण शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष खरगे ने कहा कि पीएम मोदी न किसी को बोलने देते और न ही किसी की कुछ सुनते ही हैं। जो भी उनके खिलाफ सचाई बयान करता है उन पर ईडी और सीबीआई के छापे डलवाते हैं। चाहे वह राजनेता हो या फिर मीडिया। जो छापे से डर कर सरेंडर करता है उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं।
उन्होंने कहा यहां छत्तीसगढ़ में भी यही हो रहा है। सीएम भूपेश बघेल की लोकप्रियता उनसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। यहां की सफल योजनाओं के खिलाफ भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए केन्द्रीय एजेंसियां लगातार छापेमारी कर प्रदेश सरकार को परेशान करने में लगी हैं। यह साफ तौर पर लोकतंत्र के विरुध्द है। झूठे मामलों में सरकार से जुड़े लोगों और नेताओं को फसाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है, न ही छत्तीसगढ़ की जनता भी इससे नहीं डरती। पार्टी अध्यक्ष खरगे ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को बड़ी जीत मिलेगी और प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
47 हजार परिवारों को दिलवाएंगे छतः सीएम बघेल सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करवाया है जिसमें पता चला कि 47 हजार परिवार ऐसे हैं जिनके पास अपना मकान नहीं है। प्रदेश सरकार ऐसे लोगों को आगामी पांच साल में पक्के मकान दिलवाएगी। इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार वादे के मुताबिक ही किसानों से धान की खरीदी करेगी। |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359