• 28 Apr, 2025

पाकिस्तान के राष्ट्रपति हाउस अरेस्ट में..

पाकिस्तान के राष्ट्रपति हाउस अरेस्ट में..

• राष्ट्रपति भवन में सेना बढ़ी, मुनीर के कमांडर बागी • मुनीर के दो बड़े दांव उल्टे पड़े

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियासी हालात बद से बदतरीन होते जा रहे हैं। वहां जाने ऐसा क्या है कि कोई भी चुनी हुई सरकार स्थिर नहीं रहने पाती और सेना का कुचक्र सारा कुछ उलट-पलट डालता है।  इस बार तो फौज का दांव ही उल्टा पड़ गया है। आर्मी चीफ आसिम मुनीर अपनी ही बिछाई बिसात में घिरने लगे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के एक पखवाड़े बाद पाक आर्मी के 9 कमांडरों में से चार मुनीर के खिलाफ बागी हो गए हैं। 
   इन कंमाडरों का मानना है कि भले ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थक सड़कों पर नहीं उतर रहे लेकिन ये तय है कि लोगों में आर्मी के खिलाफ भीतर ही भीतर बहुत गुस्सा भरा हुआ है। 
  इसी बीच आर्मी और सीक्रेट एक्ट बिल पर साइन नहीं करने का धमाकेदार बयान देने के बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी हाउस अरेस्ट जैसी हालत में पहुंच गए हैं।  विश्वस्त रक्षा सूत्रों से पता चला है कि राष्ट्रपति अल्वी के सरकारी कामकाज को ब्रिगेडियर रैंक का अफसर संभाल रहा है। अल्वी रविवार को बयान देने के बाद सार्वजनिक तौर पर देखे ही नहीं गए। इसके बाद सोमवार को अल्वी ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने सचिव वकार अहमद को हटा दिया है। दूसरी ओर यह भी बाताया गया कि राष्ट्रपति भवन ने आर्मी  और बढ़ा दी गई है।  

  • मुनीर के दो दांव उल्टे पड़े 
    इमरान का व्यक्तिगत विरोध 
    मुनीर इमरान खान के धुर विरोधी हैं और इनका मानना था कि दबाव बढ़ने पर इमरान भी अन्य नेताओं के जैसे ही आर्मी के सामने घुटने टेक देंगे या ऐसा नहीं भी करते तो पाकिस्तान आर्मी के साथ कोई समझौता जरूर कर लेंगे पर ऐसा नहीं हुआ। बल्कि हुआ उल्टा और इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ताओं का गुस्सा आर्मी के खिलाफ पहले की बनिस्बत और ज्यादा बढ़ गया। लोग भले ही सड़कों पर नहीं उतर रहे पर आर्मी की छवि जनता में गिरी जरूर है।  कहा जा रहा है कि चार कंमाडर इसीलिए मुनीर के खिलाफ हो गए हैं। 
  • काकर को केयर टेकर पीएम बनाना 
    मुनीर ने सत्तारूढ़ पीएमएलएन और पीपीपी को भरोसा दिलाया था कि किसी तटस्थ को केयर टेकर पीएम बनाया जाएगा। इधर मुनीर ने अपनी ही बात के उलट आर्मी के कट्टर समर्थक अनवर काकर को केयर टेकर प्रधानमंत्री बना दिया।
    अल्वी के खुलासे के बाद किसी भी राजनीतिक दल ने बिल को लेकर  आर्मी का समर्थन नहीं किया। काकर के आने के  बाद नवाज़ और भुट्टो की पार्टी सेना द्वारा चुनाव टालने की मंशा का विरोध कर नवंबर में चुनाव चाहते हैं। 
  • इमरान खान के चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट से....
     अब आगे क्या – आईएसआई चीफ अंजुम के पास है चाबी
    पाक  आर्मी के 9 कंमांडर हैं।  इनमें से चार अभी मुनीर के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हुए हैं। बाकी पांच अभी मुनीर के साथ हैं और इम पांच में से एक आईएसआई चीफ नदीम अंजुम हैं। यदि नदीम भी मुनीर के खिलाफ हो जाते हैं तो पड़ला पांच का हो जाता है। 
     

इमरान को फायदा – सीक्रेट एक्ट अब कानून नहीं रहेगा
राष्ट्रपति अल्वी का आफिशियल सीक्रेट एक्ट पर साइन नहीं करने के बयान के बाद ये अब संशोधन कानून नहीं रहेगा। इसका सीधा फायदा इमरान को ही मिलेगा। मुनीर इमरान पर तोशाखाना केस के बाद अमरिकी केबल से जुड़ा सीक्रेट एक्ट थोपना चाहते थे।