• 28 Apr, 2025

Animal Fair : पशुधन मेले में उन्नत नस्ल के पशुओं का हुआ प्रदर्शन

Animal Fair : पशुधन मेले में उन्नत नस्ल के पशुओं का हुआ प्रदर्शन

पशुपालकों ने पशुओं के उचित देखभाल के लिए ली जानकारी।

कोरिया, 9 मार्च। Animal Fair : बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला, कंचनपुर में विगत दिनों 6 व 7 मार्च को दो दिवसीय जिलास्तरीय किसानों व पशुपालकों की संगोष्ठी सहित पशु मेले का आयोजन पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया था। जानकारी के मुताबिक करीब 100 किसानों / पशुपालकों द्वारा उन्नत नस्ल की गाय, बछिया, भैंस, पड़िया, बकरे -बकरियों, बैल-भैंसा जोड़ी एवं मुर्गा-मुर्गी सहित अन्य पक्षियों का प्रदर्शन मेले में लगाए थे। मेले में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन हेतु लाए गए पशु, पक्षियों का अवलोकन किया। 

विभागीय अधिकारियों द्वारा किसानों / पशुपालकों के सामने धान पैरा का यूरिया उपचार तथा अजोला उत्पादन का प्रदर्शन कर इसकी जानकारी व लाभ के बारे में जानकारी दी। पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ उपसंचालक डॉ. श्रीमती विभा सिंह बघेल ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ लें ताकि आर्थिक रूप से मजबूत हो सके साथ ही पशुओं में होने वाले बीमारियों के बारे में नजदीकी पशु अस्पताल में समय पर ले जाकर जांच-उपचार कराने का आग्रह भी की। 

मेला स्थल में निर्णायक मण्डल द्वारा चयनित उत्कृष्ट नस्ल के पशु/पक्षियों एवं बेहतर पशुपालन करने वाले कृषकों / पशुपालकों को प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सॉत्वना पुरस्कार जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान की गई।

इस अवसर पर बैकुंठपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू, विधायक प्रतिनिधि रेवा यादव, जनपद सदस्य श्रीमती सोनी राजवाडे, कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह, कॅचनपुर सरपंच श्रीमती बिफईया बाई, उपसरपंच संतोष साहू, पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, जिले के अलग अलग स्थानों में कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारी, मैदानी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में पशुपालक, किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।