• 28 Apr, 2025

पूर्व मंत्री बृजमोहन पर हमला, समर्थकों ने घेरा थाना...

पूर्व मंत्री बृजमोहन पर हमला, समर्थकों ने घेरा थाना...

• मुख्यमंत्री बघेल ने कहा – घटना प्रायोजित बृजमोहन अग्रवाल से रायपुर में कौन गुण्डागर्दी करेगा सब उनसे डरते हैं.... • बैजनाथपारा में हुआ जनसम्पर्क के दौरान हमला • बृजमोहन का आरोप हमलावर महापौर एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के लोग • अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, वीडियो फूटेज से होगी पहचान

रायपुर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दीपावली त्योहार के दौरान चल रहे प्रचार अभियान में उस समय सनसनी और सरगर्मियां बढ़ गईं जब शहर के बैजनाथपारा में 9 नवंबर गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। 

   महबूबिया चौक के करीब हुई इस घटना के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंचे और हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और कोतवाली थाने का घेराव भी कर दिया।  बृजमोहन के साथ कार्यकर्ता थानापरिसर में ही बैठ गए। सांसद सुनील सोनी भी धरना में मौजूद थे। रात ग्यारह बजे तक कोतवाली थाने के बाहर बवाल मचा रहा। इस दौरान भी श्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि हमलावर महापौर एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के लोग हैं। 

    इस आरोप के बाद महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि इस घटना से न तो उनका न ही उनके किसी आदमी का कोई लेना-देना है। एजाज ने कहा कि उनको पहले से ही अंदेशा था कि चुनाव हार रहे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इसी तरह की कोई नौटंकी करेंगे। ढेबर ने कहा कि वे अपने सारे समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के सप्रे स्कूल में हो रहे कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल के साथ यदि कोई घटना हुई है तो उसमें शामिल आरोपियों को न तो वे जानते और न ही उनके किसी आदमी का इससे कोई संबंध है।  

    कोतवाली थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।  वीडियो फूटेज के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी।  इस संबंध में जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने समर्थकों की भारी भीड़ के  साथ मालवीय रोड की तरफ से जनसंपर्क करने तभी उन पर भीड़ में ही हमला करने की कोशिश हुई और किसी तरह वे अपने समर्थकों के साथ शरण ली और किसी तरह उनकी जान बच सकी। 

एफआईआर के बाद कोतवाली के बाहर धरना खत्म

घटना के बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बृजमोहन हमला करने वाले अरोपियों पर कार्रवाई की मांग लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। समर्थक बड़ी संख्या में थाने के भीतर भी पहुंच गए। एफआईआर नहीं होने पर थाने के गेट पर श्री अग्रवाल के सैकड़ों समर्थक उनके साथ धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना मिलते ही शहरभर के भाजपा नेता और समर्थक भी थाने पहुंचने लगे। सासंद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी कोतवाली थाना पहुंचे और धरने में शामिल हो गए। रात करीब ग्यारह बजे एफआईआर होने के बाद ही भाजपा का धरना खत्म हुआ। 

हमलावर एजाज, अनवर ढेबर के लोग- बृजमोहन

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि हमलाकरने वाले जितने भी लोग थे वे सब महापौर एजाज ढेबर और अनवर ढेबर के लोग हैं इन्हें महंत जी को जीताने की जिम्मेदारी दी गई है। तो वे साम-दाम-दंड-भेद का उपयोग कर रहे हैं।  हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है। इसकी आयोग में शिकायत भी की गई है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ होने पर भी जब उन पर हमला हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या होगा।  उन्होंने हमले को साजिश करार दिया और कहा कि रायपुर की पूरी जनता के साथ मिलकर सबक सिखाएंगे।  

पहले से पता था तय हार से डरे बृजमोहन ऐसा कुछ करेंगे- महापौर

इस घटना के आरोप को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि इस घटना से न तो उनका न ही उनके किसी आदमी का कोई लेना देना है। पूर्व मंत्री भाजपा प्रत्याशी अपनी तय हार को लेकर बुरी तरह डरे हुए हैं ऐसे में इस तरह की किसी घटना के गढ़े जाने का हमे पहले से ही अंदेशा था। श्री ढेबर ने कहा कि उस दिन वे पूरे समय मुख्यमंत्री बघेल के कार्यक्रम में व्यस्त थे। इसके साथ ही महापौर ढेबर ने इस पूरी घटना की जांच निष्पक्ष तरीके से पुलिस से या फिर ज्युडिशियरी से या फिर जरूरत पड़े तो किसी केन्द्रीय जांच एजेंसी से कराने की मांग की है। महापौर ने कहा कि हमें पता है बृजमोहन अग्रवाल बुरी तरह से हार रहे हैं और इसीलिये इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि श्री अग्रवाल अपने साथ एक हजार लोगों को साथ लेकर चलते हैं और ऐसी हालत में महज चार लोगों ने उन्हें कैसे चकमा दिया कि उन्हें मदरसे में जाकर अपनी जान बचानी पड़ी। जाहिर है ये पूरी घटना चुनाव में लाभ पाने के लिए गढ़ी गई है। 

बृजमोहन से सब डरते हैं, नरेन्द्र मोदी को टेबल के नीचे छुपना पड़ा था- सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार 9 नवंबर पूर्व मंत्री बृजमोहन पर हुए कथित हमले की घटना पर तंज कसते हुए पत्रकारों से ही सवालिया लहजे में पूछा कि क्या कोई सचमुच बृजमोहन अग्रवाल पर हमला कर सकता है।  फिर उन्होंने साल 2000 की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जब पर्यवेक्षक बनकर रायपुर आए थे तब भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बृजमोहन अग्रवाल ने जो गुडागर्दी की थी उसके बाद तब नरेन्द्र मोदी को टेबल के नीचे घुस कर अपनी जान बचानी पड़ी थी। मुख्यमंत्री ने फिर दुहराया कि बृजमोहन अग्रवाल के साथ रायपुर में कौन गुंडागर्दी करेगा। रायपुर में बृजमोहन से सब डरते हैं भैया। नरेंद्र मोदी को तक टेबल के नीचे छिपना पड़ा था । ये सब प्रायोजित है।  दक्षिण विधानसभा सीट से महंत रामसुंदर दासा एकतरफा चुनाव जीत रहे हैं।