अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
महासमुंद, सुकमा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभिमान पर प्रदेशभर का दौरा कर रहे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक नवंबर बुधवार को बस्तर के सुकमा और महासमुंद में हुई चुनावी सभाओं में पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा और केन्द्र सरकार पर तीखे हमले किए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई। वह समाज,संविधान, लोकतंत्र और देश को बचाने की लड़ाई भी लड़ रही है। कांग्रेस ने ही देश में लोकतंत्र को तैयार किया, जिस पर मोदी जी प्रधानमंत्री बन कर बैठे हैं। इसके बाद भी वे गाली हमे ही देते हैं। दोनो सभाओं में अध्यक्ष खरगे के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केन्द्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि जितनी भी 17 गारंटियां दी गई हैं वे सभी सरकार बनते ही पूरी कर दी जाएंगी।
श्री खरगे ने महासमुंद के हाईस्कूल मैदान में हुई चुनावी सभा में अपने 8 मिनट के भाषण में कुल 11 बार प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिया। उन्हें जुमलेबाज भी कहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये आमआदमी के खाते में डालने का वादा किया था। इतना ही नहीं हर साल दो करोड़ नौकरियां और किसानों की आमदनी दोगुना करने का वादा भी किया था। वे सभी वादे उनके जुमले ही निकले।
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। (जो इस खबर के लिखे जाने तक हो भी चुका होगा । ) पहली बड़ी चुनावी सभा में खरगे के अलावा सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समेत प्रमुख नेतागण शामिल हुए।
सीएम भूपेश ने भरा जोश, याद दिलाए वादे सभा स्थल पर आते ही मुख्यमंत्री बघेल ने खुद ही माइक थाम लिया। वे पूरे पौने छह मिनट तक सभा को संबोधित करते रहे उन्होंने इस दौरान लोगों में उत्साह भर दिया। कहा कि हम सारे वादे निभायेंगे। इनमें 200 यूनिट तक बिजली फ्री, गैस सिलिंडर पर 500 रुपये सब्सिडी महिलाओं के खातों में। केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा इसके साथ ही साढ़े 17 लाख आवास के साथ तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रुपये सालाना बोनस शामिल है। |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359