• 28 Apr, 2025

कांग्रेस के बनाये लोकतंत्र पर पीएम बन कर बैठे हैं मोदी जी फिर भी गाली हमें ही- खरगे

कांग्रेस के बनाये लोकतंत्र पर पीएम बन कर बैठे हैं मोदी जी फिर भी गाली हमें ही- खरगे

महासमुंद, सुकमा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभिमान पर प्रदेशभर का दौरा कर रहे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक नवंबर बुधवार को बस्तर के सुकमा और महासमुंद में हुई चुनावी सभाओं में पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा और केन्द्र सरकार पर तीखे हमले किए। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई। वह समाज,संविधान, लोकतंत्र और देश को बचाने की लड़ाई भी लड़ रही है। कांग्रेस ने ही देश में लोकतंत्र को तैयार किया, जिस पर मोदी जी प्रधानमंत्री बन कर बैठे हैं। इसके बाद भी वे गाली हमे ही देते हैं। दोनो सभाओं में अध्यक्ष खरगे के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केन्द्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने आश्वस्त किया कि जितनी भी 17 गारंटियां दी गई हैं वे सभी सरकार बनते ही पूरी कर दी जाएंगी। 
    श्री खरगे ने  महासमुंद के हाईस्कूल मैदान में हुई चुनावी सभा में अपने 8 मिनट के भाषण में कुल 11 बार प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिया। उन्हें जुमलेबाज भी कहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये आमआदमी के खाते में डालने का वादा किया था। इतना ही नहीं हर साल दो करोड़ नौकरियां और किसानों की आमदनी दोगुना करने का वादा भी किया था।  वे सभी वादे उनके जुमले ही निकले। 
    बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। (जो इस खबर के लिखे जाने तक हो भी चुका होगा । ) पहली बड़ी चुनावी सभा में खरगे के अलावा सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा समेत प्रमुख नेतागण शामिल हुए। 

  • महासमुंद में हाई स्कूल मैदान की कुल क्षमता 30 हजार लोगों की ही है। इस पर सभा के बाद कांग्रेस का दावा था कि इसमें कुल 15 हजार लोग जुटे पर तटस्थ अनुमान के मुताबिक कुल 7 हजार लोगों की ही सभा में उपस्थिति रही।
  • वार – मणिपुर में हिंसा का उल्लेख – 
    श्री खरगे ने कहा कि राहुल गांधी देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए देश जोड़ने पदयात्रा करते हैं तो वहीं हमारे पीएम को गरीबों के बीच जाने में पपहेज है क्योंकि मणिपुर दो महीनों से जल रहा था। मणिपुर में हत्याएं दुष्कर्म भी हुए पर पीएम नहीं गए। वे विदेश ही घूमते रहे। यहां कांग्रेस ने यह साफ कर दिया कि किन मुद्दों पर पीएम मोदी को टारगेट करना है।
     
  • वादे- छत्तीसगढ़ में सभी वादे तो पूरे किए –
    खरगे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की और कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले चुनाव में जो भी वादे किए वे सभी वादे पूरे भी किए गए। कहा गया कि कांग्रेस की प्रदेश की सरकार 17 गारंटियों पर फोकस करेगी इसी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खरगे ने भी मुहर लगा  दी। 

सीएम भूपेश ने भरा जोश, याद दिलाए वादे

सभा स्थल पर आते ही मुख्यमंत्री बघेल ने खुद ही माइक थाम लिया।  वे पूरे पौने छह मिनट तक सभा को संबोधित करते रहे उन्होंने इस दौरान लोगों में उत्साह भर दिया। कहा कि हम सारे वादे निभायेंगे। इनमें 200 यूनिट तक बिजली फ्री, गैस सिलिंडर पर 500 रुपये सब्सिडी महिलाओं के खातों में। केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा इसके साथ ही साढ़े 17 लाख आवास के साथ तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रुपये सालाना बोनस शामिल है।