कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
• अमेरिका के अस्पताल में ब्रेन के भीतर 4 मिली में जमें खून की विकृति दूर की कुशल डॉक्टरों की टीम ने
बोस्टन। डेनवर कोलमैन जो बमुश्किल अभी सात आठ हफ्ते की है उसे तो खबर तक नहीं है कि वह कितने बड़े चमत्कार के बाद इस दुनिया में आ सकी है। दरअसल जब यह बच्ची अभी गर्भ में ही थी तभी उसके ब्रेन की सर्जरी कर वहां जमे खून के एक थक्के को बाहर निकाला जा सका। बोस्टन के करीब रहने वाली इस बच्ची की जान बचाने यह सर्जरी की गई जो एक इतिहास बन गया।
उल्लेखनीय है कि यह अमेरिका जैसे उन्नत देश में भी जहां सभी तरह की चिकित्सकीय तकनीक की कोई कमी नहीं है यह ऑपरेशन एक तरह का चमत्कार ही था। बोस्टन चिल्ड्रन हास्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. डैरेन ओरबेक ने बताया कि बच्ची के ब्रेन में रेयर ब्लड वैसल एबनॉर्मेल्टी ( नसों में खून जम जाने की समस्या को कहते हैं) थी। मेडिकल साइंस में इसे वैन ऑफ गेलेन मालफार्मेशन (वीओजीएम) कहते हैं। इस कंडीशन में ब्रेन से हार्ट तक रक्त ले जाने वाली नसें सही तरीके से विकसित नहीं हो पाती हैं। इससे दिल पर अतिरिक्त जोर पड़ता है।
डॉ. ओरबैक बताते हैं कि बच्ची डेनवर के दिमाग में 14 मिली चौड़े पाकेट में ब्लड जमा होने लगा था। इससे बच्चों को अक्सर हार्ट अटैक या फिर ब्रेन डैमेज की समस्या हो जाती है। इस तरह पैदा हुए बच्चे फिर बहुत समय तक जीवित नहीं रह पाते । डॉ. ओरबैक के मुताबिक केन्याटा कोलमैन की गर्भावस्था के 30 वें हफ्ते में हमें रूटीन अल्ट्रासाउंड से ही यह समस्या पता चली। 15 मार्च को गर्भावस्था के 34 वें हफ्ते सर्जरी प्लान की गई । माँ को रीड की हड्डी में निश्चेतक (एनेस्थिसिया) दिया गया ताकि वह जागृत अवस्था में रहे। वह पूरे समय संगीत सुन रही थीं और आनंद में थीं।
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
● सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालात ● कोसी-गंडक ने लिया रौद्र रूप, सुरक्षित जगहों में पहुंचाए जा रहे लोग
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359