• 29 Apr, 2025

रायपुर के निमिष त्रिवेदी जी-20 के महत्वपूर्ण आयोजन में आमंत्रित

रायपुर के निमिष त्रिवेदी जी-20 के महत्वपूर्ण आयोजन में आमंत्रित

नई दिल्ली। यह केवल रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है कि लंबे समय से विद्युत गतिशीलता ( Electric Mobility) के क्षेत्र में दिल्ली में काम कर रहे रायपुर निवासी निमिष त्रिवेदी को 19 जुलाई को विद्युत गतिशीलता पर ही गोवा के पणजी में होने जा रहे जी-20 के एक महत्वपूर्ण आयोजन में आमंत्रित किया गया है। 5 जुलाई को नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के.सारस्वत ने पत्र लिखकर श्री त्रिवेदी को उक्त आयोजन में हिस्सा लेने आमंत्रित किया है। यह आयोजन ‘पालिसी सपोर्ट एंड एनेबलर टु एसेलरेट इंडियाज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर केन्द्रित’ है। यह आयोजन जी-20 के एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप (ईटीड्ब्ल्यूजी) की बैठक के साथ ही आयोजित किया गया है। इसके केन्द्र में है भारत में विद्युत गतिशीलता के सम्पूर्ण पारिस्थिकीय के सामने पेश आने वाली चुनौतियों की पहचान कर उनका निदान करना।

      उल्लेखनीय है कि यह आयोजन केन्द्र और राज्यों के विषय से संबंधित नीति निर्माताओं, सार्वजनिक क्षेत्र के सहभागियों, कलपुर्जे के निर्माताओं, गैर सरकारी संगठनों और बहुआयामी और द्विपक्षीय एजेंसियों को एक साथ एक मंच पर एकत्र कर उक्त थीम के विषय पर सकारात्मक संवाद स्थापित करने  के लिए किया जा रहा है। 

      आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि माननीय प्रधानमंत्री के समर्थ नेतृत्व में भारत 2070 तक सम्पूर्ण डिकार्बोनाइजेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्पित है। वर्तमान में भारत विद्युत गतिशीलता ( इलेक्ट्रिक मोबिलिटी) पारिस्थितिकीय के लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने और भारत को इसके अनुरूप सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका में है।