• 28 Apr, 2025

मरकाम को मंत्री बनाया, मंत्री पद से हटे टेकाम को योजना आयोग

मरकाम को मंत्री बनाया, मंत्री पद से हटे टेकाम को योजना आयोग

• मरकाम ने शपथ ली, टेकाम अब राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा..

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संगठन और सत्ता में जुलाई के आते ही पिछले कुछ दिनों में बड़ी तेजी से कुछ अहम बदलाव किए गए, जैसे कि कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक के बाद जब से टी.एस. सिंहदेव डिप्टी सीएम बनाए गए हैं तब ही से ये सिलसिला चल पड़ा है जो मंत्रिमंडल में फेरबदल तक पहुंचा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने 14 जुलाई शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई और सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें शुभकामनाएं दी। 

   दूसरी ओर सीएम बघेल के कहने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले डॉ प्रेमसाय टेकाम  के लिए सीएम ने अपना योजना आयोग छोड़ा और टेकाम को चेयरमेन बना दिया गया। इसके साथ ही उनका कैबिनेट मंत्री का दर्जा और सुविधाएं बरकरार रखीं गईं। इस बदलाव के साथ डिप्टी सीएम सहित कम से कम चार मंत्रियों के प्रभार में भी बदलाव किए गए हैं। 

  दरअसल जुलाई के मध्य तक कांग्रेस संगठन में हुए बदलाव के बाद सिलसिले से बड़े-छोटे बदलाव होते रहे हैं। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को हटा कर बस्तर के सांसद दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम से इस्तीफा लेकर उनकी जगह मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इस तरह दूसरी बार मंत्रिमंडल में फेरबदल किये गए हैं। इससे पहले अमरजीत भगत को मंत्रिमंडल में लाया गया था। 

  • टीएस को ऊर्जा, चौबे को शिक्षा मरकाम को आदिमजाति विभाग
    छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट में बदलाव के साथ ही डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव, रविन्द्र चौबे और ताम्रध्वज साहू को नए विभाग के दिय़े गए हैं। सिंहदेव को उनके वर्तमान विभागों के साथ ऊर्जा, चौबे को कृषि के अलावा बाकी सभी विभागों के साथ स्कूल शिक्षा इसी के साथ ताम्रध्वज साहू को वर्तमान विभागों के साथ कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नए मंत्री मोहन मरकाम को आदिम जाति , अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। 
  • डिप्टी सीएम सहित चार मंत्री जिन्हें मिले नए विभाग...
    • डिप्टी सीए टी.एस. सिंहदेव – ऊर्जा, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय वाणिज्यिक कर जीसएटी.
    • मोहन मरकाम- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक विभाग
    • ताम्रध्वज साहू- कृषि, गृह व जेल, पीडब्ल्यूडी, पर्यटन के साथ धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व। 
    • रविन्द्र चौबे- स्कूल शिक्षा, सहकारिता, पंचायत, संसदीय कार्य, जल संसाधन, पशु-मत्स्य। 
आलाकमान और सीएम की उम्मीदों पर खरा उतरूंगाटेकाम का मंत्री पद का दर्जा, सुविघाएं बरकरार
 14 जुलाई शुक्रवार को मंत्री पद का शपथ लेने के बाद मोहन मरकाम ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री ने सरकार में मंत्री बनाकर प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की जिम्मेदारी दी है।मैं मुख्यमंत्री, आलाकमान और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की प्रयास करूंगा। सीएम जो भी निर्देश देंगे उनका पालन करूंगा। शिक्षा मंत्री रहे टेकाम को इस्तीफा देने के बाद चौबीस घंटों के भीतर योजना आयोग का अध्यक्ष बनाकर उनकी मंत्री पद की तमाम सुविधाएं बरकरार रखी गईं हैं। मंत्री पद से हटाए जाने के बाद टेकाम ने कहा था कि उन्होंने इस्तीफा दिया नहीं है बल्कि उनसे इस्तीफा लिया गया है। बताया गया कि सीएम बघेल ने उनकी पीड़ा को ध्यान में रखकर उन्हें तत्काल न सिर्फ योजना आयोग का अध्यक्ष बनाया बल्कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा और उनकी तमाम सुविधाएं यथावत रखने के निर्देश भी दिय़े हैं।