अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
• मिजोरम में 7 नवंबर, मप्र में 17, राजस्थान में 25 और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान • छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विस चुनाव की घोषणा • 3 दिसंबर को नतीजे • पांच राज्यों मे 55 दिनों बाद नई सरकार • 60 लाख मतदाता पहली बार करेंगे वोटिंग • संदिग्ध ऑनलाइन नगद भुगतान पर कड़ी निगरानी • मतदाताओं को करना होगा जागरूक- सीईसी
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार 9 अक्टूबर को निर्नाचन आयोग ने की। आयोग ने छत्तीसगढ़ में अगले महीने नवंबर में दो चरणों में चुनाव की घोषणा की जबकि इसके साथ ही मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी। कहा गया है कि मतदान की शुरुआत छत्तीसगढ़ और मिजोरम से की जाएगी और अंत में तेलंगाना में मतदान कराए जाएंगे।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मिजोरम में 7 नवंबर और छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान मे 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मददान होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से क्रियाशील हो गई है। पांचो राज्यों के 679 विधानसभा सीटों पर करीब 16 करोड़ मतदाता हैं जिनमें ( 8. 52 करोड़ पुरुष और 7.80 करोड़ महिलाएं हैं।) जो मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार पांच राज्यों में 1.77 लाख मतदान केन्द्र होंगे जिनमें से 1.01 लाख पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। जिन पांच राज्यों में चुनाव होना है उनमें राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, मध्यप्रदेश में भाजपा, तेलंगाना में टीआरएस तो मिजोरम में एमएनएफ की अगुवाई में राज्य की सरकार है। बीते चुनाव में इनमें से तीन राज्यों में कांग्रेस को सफलता मिली थी लेकिन पार्टी में आंतरिक कलह और विद्रोह के चलते सत्ता भाजपा के हाथों में गवां दी गई।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में कब कहां होगा मतदान
|
आम चुनाव से पहले बड़ा मुकाबला अगले आम चुनाव से पहले इन पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव को अहम माना जा रहा है। पहले के चुनावों में दिखा कि इन राज्यों के परिणाम लोकसभा चुनाव परिणाम को बहुत प्रभावित नहीं करते,लेकिन निश्चित रूप से विपक्षी इंडिया गठबंधन और केन्द्र में सत्तारूढ़ एनडीए के बीच यह पहला बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। नतीजे विपक्ष और लोकसभा की तैयारियों की भी झलक पेश करेंगे। |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359