अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
मनीलांड्रिंग मामले में सीएम के सलाहकार, दो ओएसडी और एक कारोबारी के घर ईडी का छापा..
रायपुर। किसी न किसी मामले में ईडी ( इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट) केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई रुक ही नहीं रही है। लम्बे समय से ईडी के छापे के पैटर्न को लेकर सवाल उठते रहे हैं कि उसके काम करने का तरीका पक्षपात पूर्ण है। अगस्त के आखरी हफ्ता शुरू होने को था और इधर सट्टे में मनीलॉंड्रिंग और हवाला कनेक्शन पर केन्द्रीय निदेशालय ईडी ने तीसरे दिन यानी बुधवार 23 अगस्त को रायपुर और दुर्ग भिलाई में छापेमारी की।
ईडी की टीम फोर्स के साथ तड़के 5 बजे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेन्द्र नगर स्थित सरकारी आवास पर पहुचीं। इसके साथ ही तीन टीमें भिलाई में ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर और कारोबारी विजय भाटिया के घर पहुंची।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी के छापे की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया है। सीएम बघेल ने लिखा है- आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है इसके लिए बहुत आभार।
इससे पहले ईडी की टीम ने छापे के दौरान भीतर जाते ही सभी का फोन जब्त कर लिया। इसके बाद लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम जब्त किए गए। आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और उसमें रखे कैश जब्त किए गए। घर से पापर्टी के अलावा बहुत से दस्तावेज मिले हैं। चारों के कारों की भी तलाशी ली गई कुछ जगहों पर तो देर रात तक कार्रवाई चलती रही। इस दौरान किसी को भी मकान के भीतर आने नहीं दिया गया। हालांकि कि जांच के दौरान कारोबारी भाटिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
एस आई चन्द्रभूषण लम्बे समय से रायपुर में पदस्थ था पिछले माह बीजापुर उसे अटैच किया गया है। तब से ही वह बीजापुर में था। वहां से ईडी ने उसे गिरफ्तार किया है। सतीश चन्द्राकर को वॉलफोर्ट सिटी और अनिल व सुनील दम्मानी को अशोका रतन से गिरफ्तार किया गया है। दम्मानी भाईयों का रायपुर के भनपुरी में पैट्रोल पंप , सदर बाजार में भूषण ज्वेलर्स और अन्य कारोबार हैं। एक जानकारी के अनुसार सतीश के घर से चार लाख रुपये और 6 तोला सोना जब्त किया गया है।
बूथ मैनेजमेंट देख रहे थे वर्मा इसलिए की कार्रवाई ... इस दौरान कांग्रेस ने ईडी छापे के कार्रवाई पर पलटवार किया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम भूपेश बघेल के जन्म दिन के दिन ही ईडी की कार्रवाई आपत्तिजनक है। विनोद वर्मा कांग्रेस के राजनीतिक प्रशिक्षणों के साथ बूथ प्रबंधन का काम भी देखते हैं। इसी से उन्हें डिस्टर्ब करने के लिए उनके यहां छापा मारा गया। इसके साथ ही आशीष वर्मा और मनीष बंछोर दोनों ही सीएम बघेल के ओएसडी हैं। दोनो ही पाटन में राजनीतिक गतिविधियां देखते हैं। भाटिआ सीएम के पारिवारिक मित्र हैं इसलिए उसे बाधित करने ईडी पहुंची। | दो और राज्यों में दबिश -झारखंड शराब मामले में 32 जगह छापा रांची। ईडी की छापे मारी की कार्रवाई केवल छत्तीलगढ़ भर में नहीं हुई इनकी टीम ने 32 जगहों पर पं, बंगाल, और झारखंड में छापेमारी की। झारखंड के शराब घोटाले मामले में झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव और उनके बेटे रोहित उरांव व शराब कारोबारी से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी इस मामले में झारंखंड और कोलकाता में 32 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें राज्य के मंत्री के बेटे सहित शराब कारोबारी योगेन्द्र तिवारी सहित इनके सहयोगी भी शामिल हैं। | एएसआई हवाला कारोबारी भाई और बुकी कोर्ट में पेश... ईडी ने दो दिनों की जांज और पूछताछ के बाद एएसआई चंद्रभूषण वर्मा उर्फ सीबी, सतीश चंद्राकर और कारोबारी सुनील दम्मानी को गिरफ्तार कर लिया है। चारों को शाम को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। ईडी ने इन चारों से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की है। ईडी ने इन चारों से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी है जिस पर कोर्ट ने 29 अगस्त तक चारों को 6 दिन के लिए ईडी को रिमांड पर दे दिया है। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एस के फरहान ने इसका विरोध किया। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि सतीश चंद्राकर एक बड़े बुकी का रिश्तेदार है। उसके बारे में कहा गया कि वह सट्टा चलाता है और आईडी बेचता है। वह सट्टा के पैसों की वसूली करता है। उसे पुलिस विभाग में पदस्थ चन्द्रभूषण सुरक्षा प्रदान करता था। वह गिरोह को संरक्षण देने के लिए कई अधिकारियों और कर्मचारियों को पैसे पहुंचाता था। यहा भी बताया गया कि आरोपी दम्मानी भाइयों का हवाला का बड़ा काम है। आरोप है कि वह सट्टा के पैसों का विदेश में हवाला कराता है। |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359