• 28 Apr, 2025

भाजपा की तैयारी ..

भाजपा की तैयारी ..

• भोपाल में होगा छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों का वाररूम...| • हिमांशु सिंह डिजाइन करेंगे मीडिया कैंपेन और अजय जामवाल समन्वयक रहेंगे |

अशोक जीवे, निप भोपाल संवाददाता 
भोपाल। चुनाव के लिए बिगुल कभी भी बज सकता है और   बड़ी पार्टियां ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी जानते हैं कि भाजपा आज की तारीख में अत्याधुनिक डिजिटल सेटअप से सुसज्जित पार्टी है। ऐसे में भाजपा की तैयारी इसी साल छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में अत्याधुनिक डिजिटल वार रूम के साथ उतरने की है। चुनाव वाले तीन राज्यों के लिए एक सेन्ट्रल वार रुम मध्यभारत में भोपाल में बनाया जा रहा है। तीनों राज्यों में उनके अपने अपने वार रूम्स तो होंगे ही। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है लिहाजा किसी तरह की गड़बड़ी से बचने भोपाल में जगह की तलाश की जा रही है।   बताया गया है कि छत्तीगसगढ़ और मध्यप्रदेश में कोआर्डिनेशन दोनो राज्यों के संगठन मंत्री अजय जामवाल देखेंगे।  इसमें हिमांशु सिंह को चुनाव प्रचार की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

      छत्तीसगढ़ में सीटों का बड़ा फासला ही भाजपा की तैयारी की धुरी में होगा। यहां रिकार्ड सीटों से कांग्रेस की जीत औऱ उनके कम समय में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता के लिए किए गए ठोस काम ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में लगातार चार बार की सरकार रहते हुए इतनी एंटीइनकंबेंसी बढ़ी है कि भाजपा को इन दोनों राज्यों में अपनी संचित ऊर्जा पूल का बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ सकता है।   बताया गया है कि इससे निबटने के लिए एडवांस साफ्टवेयर से लैस सिस्टम की एक लैब बनाई जा रही है। कहा गया है कि यह भी पहली बार हो रहा है कि भाजपा दोनों राज्यों में संभाग स्तरीय वार रूम स्थापित करने जा रही है। 

      इधर छत्तीसगढ़ में प्रदेश की राजधानी रायपुर में भाजपा के पुराने आफिस एकात्म परिसर में बड़ा सेट अप लगाया जा रहा है इसके साथ ही भाजपा दक्षिणी हिस्से की तैयारी के लिए बिलासपुर में भी एक अतिरिक्त वाररूम बनाने जा रही है। वहीं मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल में एक बड़े सेटअप के साथ –साथ  इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित कुछ छोटे शहरों में भी वार रूम का सेटअप स्थापित किया जाएगा। 

  • चुनाव प्रचार में शार्ट वीडियो पर जोर ..
    हिमांशु सिंह छत्तीसगढ़ के साथ साथ मध्यप्रदेश का भी प्रचार प्रसार का जिम्मा सम्हालेंगेय़। विशेष रूप से डिजिटल प्रचार का। गृहमंत्री अमित शाह के साथ पिछले दिनों हिमांशु भोपाल गए थे। बताया गया है कि हिमांशु एमबीएस एजेंसी के जरिए एनालिसिस का काम करते हैं।  कहा जा रहा है कि उनके साथ इस क्षेत्र के दिग्गज प्रशांत किशोर की टीम के कई साथी भी हैं। यद्यपि कहा गया है कि उनका मुख्य काम मध्यप्रदेश ही होगा पर उन्हे इसी के साथ छत्तीसगढ़ की जरूरत के हिसाब से एक आउट लाइन तैयार करने का जिम्मा भी दिया गया है। 
  • क्षेत्रीय भाषा – बोलियों का प्रचार में महत्व
    कहा जा रहा है कि इस बार हिमांशु मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्रीय भाषा –बोलियों में शार्ट वीडियो तैयार करने पर जोर देंगे, क्योंकि विरोधी पार्टी यानी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने जो पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़ी अस्मिता और तीज – त्यौहारों पर काम किया है उसे देखते हुए आंचलिक बोलियों का प्रचार में प्रयोग करना जरूरी हो गया है। इसमें मीम्स, लोकगीत, गानों की पैरोडी, फनी वीडियो के जरिए भाजपा का, नेताओं का, प्रत्याशियों का प्रचार किया जाएगा।  
  • जामवाल के जिम्मे समन्वय
    छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश  में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी सम्हाल रहे अजय जामवाल दोनों राज्यों की चुनावी रणनीति देखेंगे। इन्हें छत्तीसगढ़ के वाररूम के साथ मध्यप्रदेश के वाररूम के साथ समन्वय भी देखना है। जामवाल को महीने में दस दिन छत्तीसगढ़ में रहने कहा गया है। ऐसे में वे आने वाले तीन महीनों में लगातार छत्तीसगढ़ का लगातार दौरा करेंगे। 
दिल्ली में हुई बैठक, वहीं ट्रेनिंग भी
 
रायपुर का एकात्म परिसर का स्टूडियो हाईटेक अब प्रचार पर ध्यान...
जुलाई के तीसरे पखवाड़े की शुरूआत में ही भाजपा के चुनाव प्रचार टीम को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें पार्टी का प्रचार, मीडिया और प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को  प्रचार की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली तलब किया गया था। इनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के साथ साथ तेलंगाना के भी मीडिया प्रभारी शामिल थे। इन लोगों को चुनाव के दौरान मीडिया , सोशल मीडिया और बयानों की ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही प्रत्येक राज्य के लिए एक राष्ट्रीय प्रवक्ता को मेंटर बनाया गया। गौरव भाटिया को छत्तीसगढ़ और सुधांशु त्रिवेदी को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है। रायपुर में भाजपा ने कुशाभाई ठाकरे परिसर में 50 आई टी प्रोफेशनल के बैठने की तैयारी कर ली है।  वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल में रींवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला के निवास में सोशल मीडिया की एक बड़ी टीम के बैठने का इंतजाम कर लिया गया है। रायपुर के एकात्म परिसर में एक बड़ा मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। यहां पहले के स्टूडियो का कायाकल्प भी किया जा रहा है। कहा गया है कि यहां भाजपा के प्रवक्ता सोशल मीडिया पर लाइव रहेंगे।  इतना ही नहीं यहां से रोज ही चुनाव संबंधी बुलेटिन प्रसारित करने की तैयारी भी की जा रही है।रायपुर सहित कई जगहों पर हम वार रूम सेटअप कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी ताकत और क्षमता से चुनाव की तैयारियों में लगी है। हमने अभी प्रदेश के सभी जरूरी मुद्दों, सरकार की योजनाओं और लोगों की मांगों पर विस्तृत रिसर्च किया है। हम मीडिया कैम्पेन को भी आधुनिक तरीके से चलाएंगे। 
अमित चिमनानी, भाजपा प्रवक्ता, छत्तीसगढ़