अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
• भोपाल में होगा छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों का वाररूम...| • हिमांशु सिंह डिजाइन करेंगे मीडिया कैंपेन और अजय जामवाल समन्वयक रहेंगे |
अशोक जीवे, निप भोपाल संवाददाता
भोपाल। चुनाव के लिए बिगुल कभी भी बज सकता है और बड़ी पार्टियां ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी जानते हैं कि भाजपा आज की तारीख में अत्याधुनिक डिजिटल सेटअप से सुसज्जित पार्टी है। ऐसे में भाजपा की तैयारी इसी साल छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में अत्याधुनिक डिजिटल वार रूम के साथ उतरने की है। चुनाव वाले तीन राज्यों के लिए एक सेन्ट्रल वार रुम मध्यभारत में भोपाल में बनाया जा रहा है। तीनों राज्यों में उनके अपने अपने वार रूम्स तो होंगे ही। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है लिहाजा किसी तरह की गड़बड़ी से बचने भोपाल में जगह की तलाश की जा रही है। बताया गया है कि छत्तीगसगढ़ और मध्यप्रदेश में कोआर्डिनेशन दोनो राज्यों के संगठन मंत्री अजय जामवाल देखेंगे। इसमें हिमांशु सिंह को चुनाव प्रचार की रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ में सीटों का बड़ा फासला ही भाजपा की तैयारी की धुरी में होगा। यहां रिकार्ड सीटों से कांग्रेस की जीत औऱ उनके कम समय में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता के लिए किए गए ठोस काम ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में लगातार चार बार की सरकार रहते हुए इतनी एंटीइनकंबेंसी बढ़ी है कि भाजपा को इन दोनों राज्यों में अपनी संचित ऊर्जा पूल का बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ सकता है। बताया गया है कि इससे निबटने के लिए एडवांस साफ्टवेयर से लैस सिस्टम की एक लैब बनाई जा रही है। कहा गया है कि यह भी पहली बार हो रहा है कि भाजपा दोनों राज्यों में संभाग स्तरीय वार रूम स्थापित करने जा रही है।
इधर छत्तीसगढ़ में प्रदेश की राजधानी रायपुर में भाजपा के पुराने आफिस एकात्म परिसर में बड़ा सेट अप लगाया जा रहा है इसके साथ ही भाजपा दक्षिणी हिस्से की तैयारी के लिए बिलासपुर में भी एक अतिरिक्त वाररूम बनाने जा रही है। वहीं मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल में एक बड़े सेटअप के साथ –साथ इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित कुछ छोटे शहरों में भी वार रूम का सेटअप स्थापित किया जाएगा।
दिल्ली में हुई बैठक, वहीं ट्रेनिंग भी | रायपुर का एकात्म परिसर का स्टूडियो हाईटेक | अब प्रचार पर ध्यान... |
जुलाई के तीसरे पखवाड़े की शुरूआत में ही भाजपा के चुनाव प्रचार टीम को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। इसमें पार्टी का प्रचार, मीडिया और प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को प्रचार की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली तलब किया गया था। इनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान के साथ साथ तेलंगाना के भी मीडिया प्रभारी शामिल थे। इन लोगों को चुनाव के दौरान मीडिया , सोशल मीडिया और बयानों की ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही प्रत्येक राज्य के लिए एक राष्ट्रीय प्रवक्ता को मेंटर बनाया गया। गौरव भाटिया को छत्तीसगढ़ और सुधांशु त्रिवेदी को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है। | रायपुर में भाजपा ने कुशाभाई ठाकरे परिसर में 50 आई टी प्रोफेशनल के बैठने की तैयारी कर ली है। वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल में रींवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला के निवास में सोशल मीडिया की एक बड़ी टीम के बैठने का इंतजाम कर लिया गया है। रायपुर के एकात्म परिसर में एक बड़ा मीडिया सेंटर बनाया जा रहा है। यहां पहले के स्टूडियो का कायाकल्प भी किया जा रहा है। कहा गया है कि यहां भाजपा के प्रवक्ता सोशल मीडिया पर लाइव रहेंगे। इतना ही नहीं यहां से रोज ही चुनाव संबंधी बुलेटिन प्रसारित करने की तैयारी भी की जा रही है। | रायपुर सहित कई जगहों पर हम वार रूम सेटअप कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी ताकत और क्षमता से चुनाव की तैयारियों में लगी है। हमने अभी प्रदेश के सभी जरूरी मुद्दों, सरकार की योजनाओं और लोगों की मांगों पर विस्तृत रिसर्च किया है। हम मीडिया कैम्पेन को भी आधुनिक तरीके से चलाएंगे। अमित चिमनानी, भाजपा प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359