• 28 Apr, 2025

आप ने लांच किया गारंटी कार्ड

आप ने लांच किया गारंटी कार्ड

• दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने छत्तीसगढ़ में लांच किया गारंटी कार्ड • छत्तीसगढ़ में बदलाव के लिए जनता से मांगा एक मौका

रायपुर । चुनाव का तारीखें अभी घोषित नहीं हुई हैं पर सियासी पार्टियों ने अपने -अपने मोहरे बिछाने शुरू कर दिये हैं। दौरे भी करने लगे। इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी ( आप ) ने 19 अगस्त शनिवार को छत्तीसगढ़ में  आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए अपना गारंटी कार्ड जारी कर दिया। मेनिफेस्टो का ये नया नाम है। घोषणा पत्र को ही अब गारंटी कार्ड कह रही है आप पार्टी।  
   पार्टी के राष्ट्रीय  संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान गारंटी कार्ड लांच किया जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़, मुफ्त शिक्षा, बिजली और इलाज सहित 9 गारंटियां दी गई हैं। सीएम केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता से कहा कि आप लोगों से गुजारिश है कि-  हमें राजनीति करनी नहीं आती हमें तो काम करना आता है, एक बार राजनीति छोड़कर काम करने के लिए वोट देकर देखें छत्तीसगढ़ में अन्य पार्टियों को भूल जाएंगे। 
  माना एयरपोर्ट के पास एक निजी संस्थान में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। भीड़ भरे सम्मेलन में सीएम  केजरीवाल और भगवंत मान ने दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए छत्तीसगढ़ में भी मतदाताओं से बदलाव का एक मौका मांगा। सम्मेलन में राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक, पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी उपस्थित थे उन्होंने शहीद सम्मान राशि की गारंटी दी और कहा भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान यदि सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा हम गारंटी दे रहे हैं। गारंटी का मतलब हम मर जाएंगे लेकिन जो लिखा है उसे पूरा करके देंगे। कहा हमको देखकर अब वे भी गारंटी देते हैं। लेकिन वे झूठ बोलते हैं। केजरीवाल की गारंटी अलग है और अन्य पार्टियों की गारंटी अलग। 
 

ये है आप पार्टी की 9 गारंटी-

  •  इलाज और दवाइयां मुफ्त हर गांव और वार्ड में खोले जाएंगे मोहल्ला क्लिनिक
  • शहीदों के परिवार को मिलेगी एक करोड़ की सम्मान राशि
  • हर बच्चे को अच्छी और मुफ्त शिक्षा
  • हर घरर को हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री, 24 घंटे बिजली
  • 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी
  • छत्तीसगढ़ से भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा। 
  • 18 से अधिक आयु की महिलाओं को दिए जाएंगे हर माह एक हजार रुपये
  • हर बुजुर्ग को तीर्थ स्थल की मुफ्त यात्रा

संविदा, प्लेसमेंट, ठेका, अनियमित कर्मचारी नियमित किए जाएंगे। संविदा और ठेका प्रथा बंद होगी। 

आदिवासियों और किसानों से वादा करने फिर आएंगे
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी गारंटी कार्ड में प्रदेश के आदिवासियों और किसानों के लिए कोई वादा नहीं किया गया है। जाहिर है कि प्रदेश में आदिवासियों और किसानों की आबादी निर्णायक है। सीएम केजरीवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए साफ किया कि आदिवासियों और किसानों से वादा करने जल्दी ही वे फिर छत्तीसगढ़ आएंगे।