• 28 Apr, 2025

रायपुर में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद..

रायपुर में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद..

• करप्शन और कमीशनखोरी की गारंटी है कांग्रेस तो मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की..| • जबलपुर –जगदलपुर कॉरिडोर में 988 करोड़ रुपये की 33 किमी फोर लेन सड़क का शिलान्यास | • कोरबा में 1700 सिलेंडर की क्षमता वाले एलपीजी बाटलिंग प्लांट का शिलान्यास | • प्रधानमंत्री आयुष्मान के लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की शुरूआत |

रायपुर।  चुनाव के दिन करीब आने लगे हैं तो सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तरह से इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। केन्द्र की सरकार जो पीएम मोदी के नाम से ही दो बार चुनी गई है वहां विरोधी पार्टी की सरकारों वाले प्रदेश में नए जनादेश के जरिये काबिज होने की बेचैनी बढ़ने लगी है।  7 जुलाई को रायपुर में पीएम मोदी ने विजय संकल्प रैली से चुनावी शंखनाद करते हुए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर हमले किये। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर तंज कसा और कांग्रेस सरकार को बदलने का आह्वान किया। 

   पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन के बिना कांग्रेस पार्टी सांस भी नहीं ले सकती। ये पार्टी तो करप्शन और जमाखोरी की गारंटी है। उन्होंने मंच से चेतावनी दी कि देश के हर भ्रष्टाचारी को एक बात कान खोल कर सुन लेनी चाहिए कि यदि वे भ्रष्टाचार की गारंटी हैं तो मोदी भी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है। जिसने भी गलत किया वो बचेगा नहीं। पीएम मोदी ने रायपुर में तय समय से एक घंटे देर से शुरू हुई आमसभा में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को शराब और कोयले के मामले में भी आड़े हाथों लिया।  

    उन्होंने पूरी तैयारी से आये हुए नेता की तरह सधे हुए लहजे में प्रदेश सरकार की कथित कमजोरियां उजागर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी का पैसा कांग्रेस पार्टी के खाते में गया है। कहा कि आज कांग्रेस छत्तीसगढ़ में करप्शन औऱ कुशासन का मॉडल बन चुकी है। कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से एक ही आवाज सुनाई दे रही है- बदलबो, बदलबो ए दारी कांग्रेस सरकार ला बदलबो।  उन्होंने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बताया। कहा कि वे जितनी चाहे चालें चल लें भाजपा छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने के संकल्प से पीछे नहीं हटेगी।  

कांग्रेस सरकार गरीबों की सबसे बड़ी दुश्मन- मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीबों की सबसे बड़ी दुश्मन है। मोदी गरीब का बेटा है इसलिए दुख दर्द समझता है। उन्होंने कहा कि गांवों को सड़क से जोड़ने पर गरीब का कितना भला होगा वे जानते हैं। इकॉनामी कॉरिडोर से दुर्गम क्षेत्रों में भी विकास के रास्ते खुलते हैं। इसलिए हमने कांग्रेस की सरकार को इस काम के लिए दोगुने पैसे दिए कि गांवों तक सड़क पहुंचेगी तो विकास और रोजगार भी वहां तेजी से पहुंचेंगे। जब आना-जाना आसान होता है तो गरीब का जीवन भी आसान हो जाता है। 

सच जानकर भी झूठ बोल गए पीएम मोदी- बघेलपीएम ने सड़क-रेलवे के 7 हजार करोड़ रुपयों के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण –शिलान्यास किया 
मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि मोदी जी आप आये तो एक बार फिर झूठ की बयार बहने  लगी। प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केन्द्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं आपको तो सब पता है लेकिन नहीं आप भी साफ झूठ बोल गए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केन्द्र सरकार राज्य से खरीदे हुए धान का 80 प्रतिशत ले रहा है। रायपुर –विशाखापत्तनम कॉरीडोर की तीन एनएच परियोजानाओं की आधारशिला पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार 7 जुलाई को सात हजार करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टीविटी से जुड़ी ये परियोजनाएं छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सामाजिक न्याय की नई परिभाषा देते हुए कहा कि देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर ही सबसे बड़ा सामाजिक न्याय है। पीएम मोदी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ रायपुर –धनबाद और रायपुर- विशाखापत्तनम इकॉनामिक कॉरीडोर से जुड़ रहा है। इससे पूरे क्षेत्र का भाग्य बदलने वाला है।  
कॉरिडोर से विकासः गडकरी पैसे मांगते रहेंगे- बघेल
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रायपुर –विशाखापत्तनम कॉरिडोर भी छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों से गुजरेगा। इसके निर्माण से प्रदेश की खनीद संपदा का वैल्यू एडिशन कर एक्सपोर्ट –इंपोर्ट किया जा सकेगा। इससे उद्योग आएंगे और रोजगार के अवसर भी बनेंगे। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए हम पीएम मोदी से लगातार पैसे की मांग करते रहे हैं। मंत्री नितिन गडकरी से हम जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ में हम विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए जाहिर है केन्द्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा राशि की जरूरत है।