अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
• आप ने कहा – संजय संसद में अडाणी पर सवाल पूछ रहे थे इसलिए किया गया गिरफ्तार • 10 घंटे पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
नई दिल्ली। ईडी ने बुधवार चार अक्टूबर को फिर शराब नीति घोटाले में आप के एक और नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें पांच अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया।
इससे पहले ईडी ने उनसे दस घंटों तक लगातार पूछताछ की थी। केन्द्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये जाने वाले नेता सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया संजय सिंह आप के तीसरे प्रमुख नेता हैं। जैन दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य तो सिसोदिया शिक्षा और आबकारी मंत्री रहे हैं। चार्ज शीट में सिंह का जिक्र है। इसमें आरोपी से सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने कहा उसके रेस्त्रां में संजय सिंह और दिल्ली के बार -रेस्त्रां मालिकों के बीच बैठक हुई थी। इसमें मौजूद मनीष सिसोदिया ने भरोसा दिया था कि दोबारा सरकार बनने पर आबकारी नीति बनाते वक्त शराब करोबारियों के हितों का ख्याल रखा जाएगा।
और तथ्य ये है कि ---
8 साल में ईडी के छापे 27 गुना बढ़े
नेताओं में 95 फीसदी विपक्ष के....
8 साल में एक लाख करोड़ की जब्ती...
2004 से 2014 तक ईडी ने 122 जगहों पर दबिश दी और 5346 करोड़ की संपत्ति जब्त की। वहीं 2014 से 2020 के बीच 3010 दबिश दी गईं। एक लाख करोड़ की संपत्ति अटैच है।
121 नेता घेरे में , इनमें से 115 विपक्ष के ...
राजनीतिक लोगों के खिलाफ ईडी के मामले चार गुना बढ़े हैं। इस बीच 121 बड़े नेताओं से जुड़े मामलों की जांच ईडी के पास है। इनमें से 115 नेता विपक्षी पार्टियों के हैं। यानी ईडी के 95 फीसदी मामले विपक्ष के नेताओं के ऊपर ही है।
यूपीए में ईडी के राडार पर 53 फीसदी विपक्षी थे..
यूपीए के समय 2004 से लेकर 2014 के बीच 10 सालों में 26 नेताओं की जांच ईडी ने की थी। इनमें 14 नेता विपक्षी पार्टियों के थे। यानी 53 फीसदी विपक्षी नेता थे। यूपीए के दस सालों में सीबीआई के पास 72 नेताओं के केस आए और उनमें 43 विपक्ष के नेता थे। यानी कुल 60 फीसदी।
मरना मंजूर है, डरना नहीं- संजय सिंह जबरन मेरी गिरफ्तारी की जा रही है। लेकिन हम लोग तो आप के सिपाही हैं मरना मंजूर है डरना नहीं। कार्रवाई का आधार बताएं – | तृणमूल महासचिव और अभिषेक व अभिनेता रणबीर भी तलब किये गए ईडी ने पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में 9 अक्टूबर को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी और 11 अक्टूबर को उनकी पत्नी रुजिया को पूछताछ के लिए तलब किया है। इसके अलावा अभिनेता रणबीर कपूर को भी समन जारी किया गया है। महादेव गेमिंग से जुड़े मामले में उन्हें पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को बुलाया गया है। |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359