• 28 Apr, 2025

कैबिनेट के फैसले-

कैबिनेट के फैसले-

• पत्रकारों को कौशल्यामाता विहार मे जमीन खरीदी पर 15 फीसदी छूट • एक एकड़ में 20 क्विंटल धान खरीदी पर मुहर.. • धान-किसान बढ़ने का लक्ष्य • 24.9 लाख किसान थे पिछले साल 2022 से पहले • 2.30 लाख 2022 में नया पंजीयन • 107 लाख टन कुल धान खरीदी की गई थी • 125 लाख टन इस साल है खरीदी का लक्ष्य • 9 हजार रुपये प्रतिएकड़ इनपुट सब्सिडी

रायपुर। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने 26 सितंबर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसले पर किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के फैसले पर मुहर लगा दी।  सीएम बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में धान खरीदी एक नवंबर से शुरू करने पर निर्णय लिया गया।  सरकार ने इस बार 125 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले पिछले साल 107 लाख टन धान खरीदी की गई थी। 

इसी आधार पर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार धान का रकबा तो बढ़ेगा ही साथ ही धान बेचने वाले किसानों की संख्या भी बढ़ेगी ही। कहा गया है कि धान खरीदी जनवरी 2024 तक  और मक्का की खरीदी एक नवंबर से फरवरी 2024 तक की जाएगी। वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अखबर ने बताया कि कैबिनेट में नवा रायपुर के कमर्शियल हब में व्यापारियों को 540  रुपये प्रति वर्गफुट में जमीन दी जाएगी। 

इससे नवा रायपुर प्राधिकरण को होने वाली क्षति की कुल राशि 117.86 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। इसके इलावा माता कौशल्या विहार में पत्रकारों को मकान खरीदने पर 15 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। इसके मुताबिक पहले चरण में पत्रकारों को दी जाने वाली छूट की राशि 6 करोड़ 37 लाख रुपये आरडीए के लिए मंजूर कर दी गई है। मंत्री अखबर ने बताया कि कैबिनेट ने रायपुर में डूंडा, सेजबहार और बोरियाकला न्यू स्वागत विहार के स्वीकृत अभिन्यास और प्रभावितों को प्लाट आवंटित करने का फैसला लिया गया है। 

कौशल्या माता विहार नगर विकास योजना में कुछ प्लाट को योजना से अलग कर भी प्रभावितों को लाभ दिया जाएगगा। इस कॉलोनी के पूर्व में स्वीकृत  8 ले आउट निरस्त कर दिये गए हैं। इतना ही नहीं न्यू स्वागत विहार कॉलोनी का नियमितिकरण भी होगा। 

प्रदेश के प्रमुख शहरों में कई समाजों को सरकारी रियायती जमीन

  • हरदिया साहू समाज रायपुर, साहू समाज दुर्ग, हल्बा समाज भिलाई-दुर्ग, दिल्लीवाल क्षत्रीय कुर्मी समाज राजनांदगांव और साहू संघ छुरिया को रियायती जमीन।
  • गोंड आदिवासी समाज जिला सरगुजा, रजवार समाज सूरजपुर और रत्नेश्वर कुर्मी क्षत्रीय सेवा संस्थान रतनपुर को शासकीय भूमि आबंटन में रियायत मिलेगी।
  • मनेंद्रगढ़ शहर में 1959 से पहले के कब्जेधारियों को भूमि स्वामी का हक, पंचायत धुमका- राजनांगगांव, पंचायत पोरधा शक्ति को नगर पंचायत के लिए छूट
  • छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी में सुदीप ठाकुर (संविदा) होंगे। जनसंपर्क अपर संचालक के तीन नए पद वेतनमान 118500 और 214100 बनाए जाएंगे। 
  • राजगामी संपदा की भूमि वाइडनर मेमोरियल स्कूल को । श्री रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत महाविद्याल कोट जिला बलरामपुर- रामानुजगंज को 100 प्रतिशत अनुदान।
  • मार्कफेड को धान उपार्जन के लिए शासकीय प्रत्याभूति की वैधता एक साल बढ़ी। नाफेड के माध्यम से फोर्टीफाइड राइस कार्नेल की आपूर्ति पर बनी सहमति।
  • रायपुर एफएसएल में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर प्रमोशन के लिए सेवा अवधि चार माह कम।