• 28 Apr, 2025

मप्र की तरह भाजपा सभी राज्यों में सांसदों को लड़वाएगी विस चुनाव..

मप्र की तरह भाजपा सभी राज्यों में सांसदों को लड़वाएगी विस चुनाव..

छत्तीसगढ़ में सांसदों को तैयार रहने का इशारा

नई दिल्ली।   पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा मौजूदा केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी विस चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाएगी। तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को प्रत्याशी बनाने के बाद भाजपा अन्य लोगों को भी चुनाव लड़वाने के लिए उतारेगी। पार्टी के एक वरिष्ठ महासचिव ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि अभी जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां कई मंत्रियों और सांसदों को चुनाव लड़ने के लिए भेजा जाएगा। 

     इसका कारण पूछने पर एक पदाधिकारी ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में पार्टी उन किसी भी राज्यों में विधानसभा चुनाव नहीं जीत पायी जहां इस साल चुनाव  होने जा रहे हैं पर इसके साथ ही विधानसभा के बाद हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने उन राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया।

 एक संसदीय क्षेत्र में अमूमन 6 से 8 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में मौजूदा सांसद 5-6 अन्य प्रत्याशियों के वोट शेयर को भी बढ़ा सकता है। इस तर्क से कहा जा सकता है कि इससे पार्टी को इससे लाभ होगा।  इस सवाल पर कि कितने प्रतिशत सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़ने कहा जाएगा। इस सवाल पर भी पार्टी के एक नेता कहते हैं कि कोशिश यह होगी की इतने सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाय कि विधानसभा की 40-50 फीसदी सीटों पर सांसदों को लड़ाने का लाभ अन्य प्रत्याशियों  को मिल सके।  

  • दुर्ग के सांसद को पहली सूची में दिया जा चुका टिकट –
    भाजपा ने छत्तीसगढ़ के 21 विधानसभा उम्मीदवारो की सूची लगभग एक पखवाड़ा पहले जारी की जा चुकी है। इस सूची के मुताबिक दुर्ग सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जा चुका है।