कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
• 90 खातों में 2000 करोड़ का लेन-देन, दुबई में बैठ सट्टा खिला रहा था, पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया • राजस्थान पुलिस ने मुंबई एयर पोर्ट पर दबोचा मृगांक को • सौरभ चंद्राकर के करीबियों पर भिलाई में ईडी रेड • बिजनेस पार्टनर दीपक सावलानी सहित आधा दर्जन ठिकानों पर जांच
जयपुर। क्रिकेट मैचों में ऑन लाइन सट्टा कारोबार करने वाला महादेव ऐप के संचालक मृगांक मिश्रा को पकड़ लिया गया है। बड़े दिनों की मशक्कत के बाद राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने इसे मुंबई एयर पोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि वह दुबई में बैठकर भारत में सट्टा खिला रहा था। उस पर आरोप है कि वह अब तक करोड़ों रुपये का खेल कर चुका है।
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। मृगांक जैसे ही दुबई से मुंबई एयर पोर्ट पर पहुंचा पुलिस ने उसे फौरन वहीं दबोच लिया। प्रतापगढ़ राजस्थान की पुलिस ने मृगांक को शनिवार 21 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है। सट्टा ऐप महादेव ऑनलाइन का खुलासा होते ही पुलिस को मृगांक मिश्रा की तलाश थी । हाल ही में इस ऐप से जुड़े सट्टा कारोबार में प्रदेश क कई नामी-गिरामी लोगों नाम सामने आए हैं। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि रतलाम मध्यप्रदेश का रहने वाला मृगांक मिश्रा और उसके साथियों ने सट्टे की रकम को ठिकाने लगाने के लिए शातिराना तरीका ईजाद कर लिया था।
इन सटोरियों ने प्रतापगढ़ के भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं में पैसे कमाने का लालच देकर बैंको के खाते खुलवाए फिर करोड़ों रुपये की सट्टे की रकम इन्हीं बैंक खातों में जमा करवाई गई। ये रकम कोई छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि 2000 करोड़ रुपये का व्यापार से जुड़ा है।
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359