कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
नई दिल्ली। इस्राइल और फिलस्तीन के बीच छिड़ी भयानक जंग के बीच इस्राइल में फंसे भारतीयों को दूतावास की मदद से स्वदेश लाने का इंतजाम किया जा रहा था इसी कड़ी में शुक्रवार 13 अक्टूबर को विमान से 212 भारतीयों को स्वदेश लाया गया ।
इस्राइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के युध्द क्षेत्र से सुरक्षित वतन वापसी की खुशी यात्रियों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। भारतीय को वापसी के लिए विशेष रूप से- ऑपरेशन अजय चलाया गया है। इसी के तहत गुरुवार की रात विशेष उड़ान से रवाना हुए थे और दूसरे दिन सुबह छह बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे। इजराइल से भारतीयों का दूसरा जत्था दूसरे दिन शनिवार 14 अक्टूबर को भारत पहुंचने वाला था, खबर लिखे जाने तक यह नहीं पहुंचा था।
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौदयोगिकी राज्यमंत्री चन्द्रशेखर ने दिल्ली हवाई अड्डे पर पहले जत्थे का स्वागत किया। उन्होंने लौट आए भारतीयों को आश्वस्त किया कि हर भारतीय की सुरक्षा के लिए देश की प्रतिबध्दता अटूट है। सरकार एक भी भारतीय को वहां अकेला नहीं छोड़ेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी भारतीयों की हिफाजत और उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबध्द हैं।
राकेट दागे गए पर हम शिविरों में सुरक्षित रहे
|
|
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
● सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालात ● कोसी-गंडक ने लिया रौद्र रूप, सुरक्षित जगहों में पहुंचाए जा रहे लोग
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359