• 28 Apr, 2025

इस्राइल से लौटे 212 भारतीय स्वदेश पहुंचा पहला जत्था ..

इस्राइल से लौटे 212 भारतीय स्वदेश पहुंचा पहला जत्था ..

नई दिल्ली। इस्राइल और फिलस्तीन के बीच छिड़ी भयानक जंग के बीच इस्राइल में फंसे भारतीयों को दूतावास की मदद से स्वदेश लाने का इंतजाम किया जा रहा था इसी कड़ी में शुक्रवार 13 अक्टूबर को विमान से 212 भारतीयों को स्वदेश लाया गया । 
  इस्राइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के  युध्द क्षेत्र से सुरक्षित वतन वापसी की खुशी यात्रियों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। भारतीय को वापसी के लिए विशेष रूप से- ऑपरेशन अजय चलाया गया है। इसी के तहत गुरुवार की रात विशेष उड़ान से रवाना हुए थे और दूसरे दिन सुबह छह बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे।  इजराइल से भारतीयों का दूसरा जत्था दूसरे दिन शनिवार 14 अक्टूबर को भारत पहुंचने वाला था, खबर लिखे जाने तक यह नहीं पहुंचा था।
    केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौदयोगिकी राज्यमंत्री चन्द्रशेखर ने दिल्ली हवाई अड्डे पर पहले जत्थे का स्वागत किया। उन्होंने लौट आए भारतीयों को आश्वस्त किया कि हर भारतीय की सुरक्षा के लिए देश की प्रतिबध्दता अटूट है। सरकार एक भी भारतीय को वहां अकेला नहीं छोड़ेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी भारतीयों की हिफाजत और उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबध्द हैं। 

राकेट दागे गए पर हम शिविरों में सुरक्षित रहे

  • इस्राइल से लौटे पश्चिम बंगाल निवासी व पीएचडी के पहले साल के छात्र सुपर्णो घोष ने बताया शुक्रवार 13 अक्टूबर को बताया कि पिछले शनिवार को राकेट दागे गए तब हम अस्थायी शिविरों में सुरक्षित थे। अच्छी बात यह थी कि इस्राइली सरकार ने हर जगह शिविर बनाये हुए थे और इसलिए हम हिफाजत से रहे।  
  • भारत और इस्राइल का धन्यवादः-
    जत्थे में लौटी एक भारतीय छात्रा सोनी ने युध्द के दौरान भी अच्छी तरह से ध्यान रखने के लिए भारत और इस्राइल सरकार का धन्यवाद किया । उसने बताया कि हमने दो उड़ानें बुक की थीं क्योंकि मैं आश्वस्त नहीं थी कि हम वहां से कब निकल पाएंगे पर मैं घर वापस आकर बहुत खुश हूँ। 
    स्वदेश लौटते समय भारतीय नागरिकों ने वन्देमातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस समय इस्राइल में कुल 18000 भारतीय रह रहे हैं। भारत सरकार ने उनकी वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरु किया है। भारतीयों के वापसी का खर्च केन्द्र सरकार वहन कर रही है।  
  • भारतीय दूतावास करेगा मददः-
    इस्राइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा कि दूतावास भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है। इस्राइल से जो भी भारतीय स्वदेश लौटने की इच्छुक है दूतावास उसकी मदद करेगा। उन्होंने इस्राइल में रह रहे भारतीयों से स्थानीय सुरक्षा सलाहों का पालन करने की अपील की है। 
  • 11 लाख फिलिस्तीनियों को गाजा छोड़ने कहा-
     यरुशलम। फिलिस्तीन के आतंकी समूह हमास के खिलाफ जमीनी हमले की तैयारी में जुटी इस्राइली सेना ने सभी 11 लाख फिलस्तीनियों को 24 घंटे के भीतर गाजा शहर खाली करने का आदेश दिया है। दूसरी तरफ हमास ने लोगों को घरों में ही बने रहने को कहा है। मस्जिदों से भी फिलिस्तीनियों को घर नहीं छोड़ने का आह्वान किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि इतने कम समय में इतनी बड़ी तादात में विस्थापन विनाशकारी होगा। इसके बावजूद फिलिस्तीनी गाजा छोड़ने लगे हैं।  दूसरी ओर अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टीन के साथ प्रेस कांफ्रेंस में इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि फिलिस्तीन से आए हमास के आतंकी आम लोगों में मिल गए हैं। इजराइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉरनिकस ने कहा है कि हमास ने इमारतों और उसके नीचे सुरंगों और बंकरों में अपने ठिकाने बना रख हैं। हमें उनके सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना है। इसलिए लोग दक्षिण भाग  में चले जाएं। युध्द खत्म होने पर लौटने की अनुमति दी जाएगी।  
  • तीन लाख से ज्यादा रिजर्व सैनिक-
    इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी की सीमा पर तीन लाख से ज्यादा रिज़र्व सैनिक बड़ी संख्या में बख्तरबंद गाड़ियां, तोपें और अन्य सैन्य हथियार तैनात किए गए हैं।