• 28 Apr, 2025

केन्द्र के बड़े फैसलेः पीएम सू्र्य घर फ्री बिजली योजना मंजूर

केन्द्र के बड़े फैसलेः पीएम सू्र्य घर फ्री बिजली योजना मंजूर

● सौर पैनल से मिलेगी 300 यूनिट बिजली इस योजना से 70 लाख रोजगार की उम्मीद ● सेमीकंडक्टर हब बनेगा भारत, 126 लाख करोड़ का होगा निवेश, तीन यूनिट लगाई जाएंगी..

रायपुर। केन्द्रीय कैबिनेट ने गुरूवार को 75 हजार करोड़ रुपये की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि योजना में निम्न आय और कम खपत वाले एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल मु्फ्त में लगाए जाएंगे। ऐसे परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। आय ज्यादा है तो सोलर प्लांट लगाने के लिए 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार देगी।

    बताया गया है कि इस योजना से बिजली की आपूर्ति तो होगी ही, मुफ्त बिजली के अलावा इस योजना से 17 नए रोजगार पैदा होने की संभावना है। योजना के तहत हर जिले के एक मॉडल सौर गांव विकसित किये जाएंगे।

इसके अलावा 1.26 लाख करोड़ रु देश में पहला सेमी कंडक्टर फैब बनाया जाएगा। इसका निर्माण अगले 100 दिन में शुरू हो जाएगा। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह फैब टाटा और ताइवान की कंपनी पावर चिप बनाएगी। इससे सालाना करीब 300 चिप बनाये जाने की योजना है।

  • सोलर स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें ?

इसके लिए एक वेब पोर्टल विकसित किया गया है । pmsuryaghar.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें एप्लाय फार रूफ टॉप सोलर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इतना करते ही रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा। इस पर मांगी गई जानकामीरी भरने से बिजली कंपनी से फिजिबिलिटी अप्रुवल मिलते ही रिजिस्टर्ड वेंडर से संपर्क किया जा सकता है। इसके बाद सोलर पैनल लगाया जाता है इतना हो जाने के बाद मीटर के लिए आवेदन करना होगा। मीटर लग जाने के बाद कंपनी की टीम एक बार निरीक्षण करेगी कि सारी चीजें व्यवस्था के अनुरुप हैं या नहीं।  और अंत में इसे चालू करने के बाद कंपनी कमिशनिंग सर्टिफिकेट यानी इसे चालू किया गया है संबंधित एक प्रमाण पत्र भी देगी। 

  • सब्सिडी कैसे मिलेगी ?

कमिशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद पोर्टल से बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करना होगा इसके 30 दिनों के भीतर सब्सिडी आ जाएगी।

  • कितना खर्च आएगा ?
प्लांटलागत  सब्सिडी
3केवी 1.45 लाख78 हजार
2केवी1.10 लाख60 हजार
1 केवी50 हजार30 हजार

   * नोटः लागत की शेष राशि के लिए 7 फीसदी ब्याज दर पर बैंक लोन मिलेगा।

  • पैसा कैसे कमा सकेंगे ?

तीन किलोवाट के पैनल से रोजाना करीब 12 यूनिट बिजली बन जाती है।  इस हिसाब से 360 यूनिट बिजली महीने भर में बनेगी। 300 यूनिट बिजली घर में ही मुफ्त में इस्तेमाल कर बची हुई बिजली को कंपनी को बेचकर सालाना करीब 15 हजार रुपये कमा सकेंगे।

  • कैसे चुनेंगे एक करोड़ घर ?

सरकार को पहले ऐसे घरों का चुनाव करना होगा जहां बिजली की खपत 300 यूनिय या उससे कम है। ऐसे परिवारों को सूर्य घर योजना के तहत पैनल लगाने का एक रुपये भी खर्च नहीं होगा। इस योजना से कम आय वाले पीएम आवास वालों को भी जोड़ने पर विचार किया जा रहा है।

  • जो पहले से ही पंजीकृत हैं उनका क्या  ?

13 फरवरी 24 से पहले रूफटॉप सोलर एप्लीकेशन वालों को नई योजना के तहत लाभ नहीं मिल सकेगा।

  • पुरानी स्कीम का क्या होगा ?

पुरानी स्कीम तो जारी ही रहेगी। नई स्कीम में 76 फीसदी ज्यादा सब्सिडी है। पुरानी में एक केवी पर 18 हजार , 2 केवी पर 36 हजार और 3 केवी पर 54 हजार रुपये की सब्सिडी है।  
 

बिग कैट अलायंस बनाएगा भारत

केन्द्र सरकार ने बिग कैट अलायंस बनाने की मंजूरी दी है। इसका मुख्यालय भारत में ही होगा। 7 बिग कैट यानी सिंह, शेर , तेंदुआ, स्नो लेपर्ड, प्यूमा, चीता का संरक्षण किया जाएगा।