एसआई और एएसआई के 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
• मूल निवासी महिलाओं को उम्र में दस साल की छूट
रायपुर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले छत्तीसगढ़ में पुलिस महकमें में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन के करीब 6 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए विज्ञापन जारी किया गया है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर तक मंगवाए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह सिलसिला 30 नवंबर तक चलता रहेगा।
इस भर्ती प्रक्रिया में अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है और आरक्षित वर्ग को 5 साल की छूट मिलेगी। विशेष बात यह है कि छत्तीसगढ़ की मूलनिवासी महिलाओं को उम्र में 10 साल की छूट दी जाएगी। यानी 38 साल की उम्र वाली महिलाएं भी पुलिस सेना में आने के लिए सक्षम होंगी।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया राज्य के सभी 6 पुलिस रेंज के 33 जिलों के अलावा रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस माना, राजनांदगांव, मैनपाट और एम टी पूल ( पुलिस मुख्यालय) में की जाएगी। नक्सल पीड़ित परिवार के उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गई है। ऐसे परिवारों के पांचवी पास युवा भी इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। अनुसूचित जनजाति के लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास और बाकी के लिए 10वी और बारहवीं 12 वीं पास होना अनिवार्य किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से, 30 नवंबर तक, 200 रुपये फीस पुलिस भर्ती के लिए cgpolice.gov.in की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 200 रुपये फीस देनी होगी। एसटी एससी के लिए 125 रुपये फीस देनी होगी। 20 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और लाइनें 30 नवंबर की रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार की आयु जनवरी 2023 की स्थिति में 18 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पूर्व सैनिक, राज्य सरकार से खेल पुरस्कार प्राप्त युवाओं को भी भर्ती में अलग -अलग तरह की छूट दी जाएगी। इसके लिए दस्तावेज पेश करने होंगे। | 200 अंकों वाली भर्ती परीक्षा होगी सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 200 अंकों वाली भर्ती परीक्षा देनी होगी। इसे सौ-सौ नंबर के दो हिस्सों में बाटा जाएगा। 100 नंबर का पहला चरण शारीरिक परीक्षा का होगा। इसमें लंबी कूद, गोला फेंक तथा 100 से 800 मीटर की दौड़ भी शामिल की जाएगी। शेष 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी जो सामान्य ज्ञान पर आधारित होगी। ट्रेड मैन और चालक के लिए फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के साथ ट्रेड टेस्ट भी होगा। जैसे ड्राइवर के लिए आवेदन करने वाले को गाड़ी चलाकर और कुक के लिए आए हुए अभ्यर्थियों को खाना बना कर दिखाना होगा। |
सबसे ज्यादा 599 पद रायपुर में, बस्तर में भी ज्यादा
जानकारी के मुताबिक जिलों में सबसे ज्यादा पद रायपुर जिले के लिए 599 पद निकाले गए हैं। इनमें 554 सिपाही, 4 चालक और एक ट्रेड मैन (ट्रेलर) के हैं। नारायणपुर में 477, बीजापुर में 390, बस्तर में 366, कांकेर में 130, सुकमा में 123, कोंडागांव में 104 और दंतेवाड़ा में 73 पदों पर भर्ती होगी। नए जिलों सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 316 पद, मोहला-मानपुर में 226, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी में 106, सक्ती में 101, खैरागढ़ में 82 पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें ट्रेड्समेन, टेलर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, बढ़ई, मोची, धोबी, कुक, नाई, स्वीपर, टेंट खलासी, वाटर कैरियर और डीआर शामिल हैं। पद पुरुषों और महिलाओं के अलावा ट्रांसजेंडर के लिए भी आरक्षित हैं।
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
■ हरून इंडिया रिच लिस्ट – 1539 अमीरों में 205 की संपत्ति घटी, 45 सूची से बाहर हुए
■ असंतुलन- नीति आयोग के वर्किंग पेपर से चौकाने वाला खुलासा ■ वेतनभोगी कर्मियों की मांग घट गई, औपचारिक रोजगार दोगुना
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359