• 28 Apr, 2025

सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए श्रमिक स्वस्थ , अपने अपने घरों को रवाना

सिलक्यारा सुरंग से निकाले गए श्रमिक स्वस्थ , अपने अपने घरों को रवाना

ऋषिकेश। उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित निकाले गए सभी 41 श्रमिक एम्स ऋषिकेश में हुई चिकित्सीय जांच के बाद स्वस्थ पाये गए और उन सभी को अपने -अपने घर जाने की अनुमति दे दी गई । इसके बाद ज्यादातर मजदूर अपने घरों को रवाना हो गए। एम्स प्रशासन ने यहां गुरुवार 30 नवंबर को बताया कि सभी मजदूर जांच के बाद स्वस्थ पाये गए और उन्हें घर जाने लायक समझा गया तो अनुमति दे दी  गई। एम्स के जनरल मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ रविकांत ने बताया कि सुरक्षित निकाले गए सभी श्रमिकों का गहन परीक्षण किया गया था। रक्त जांच, ईसीजी और एक्स -रे रिपोर्ट सभी सामान्य पाये गए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सीय रुप से स्थिर (स्टेबल) पाये गए हैं। हमने इसी आधार पर उनको घर जाने की अनुमति दे दी है। सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा काम के दौरान धसक जाने से भीतर 17 दिनों से श्रमिक फंसे हुए थे। लगातार प्रयास के बाद उन्हे मंगलवार 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

डॉ रविकांत ने कहा कि जांच के बाद हमने पाया कि सभी यात्रा करने के लिए भी पूरी तरह फिट हैं। सुरंग में फंसे होने के दौरान भी श्रमिकों को भोजन-पानी ठीक ढंग से पहुंचाया जा रहा था जिससे किसी खास तरह की कोई काम्पलिकेशन नहीं आई। इसके कारण स्टारवेशन या भूख से होने वाली समस्या नहीं हुई। इनमें से ज्यादातर युवा मध्यआयु वर्ग  के हैं जिसके कारण भी वे स्वस्थ रह सके।

  • कांग्रेस न रैट होल खनिकों का किया सम्मान- 

    कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने गुरुवार 30 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में उन छह रैट होल खनिकों को सम्मानित किया जिन्होंने बचावा अभियान के तहत सिलक्यारा सुरंग में अंतिम 10 सै 12 मीटर हिस्से की सफलता पूर्वक खुदाई की और फंसे हुए मजदूरों को अंततः सुरक्षित बाहर निकाल पाना संभव हो सका।