एसआई और एएसआई के 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
ऋषिकेश। उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित निकाले गए सभी 41 श्रमिक एम्स ऋषिकेश में हुई चिकित्सीय जांच के बाद स्वस्थ पाये गए और उन सभी को अपने -अपने घर जाने की अनुमति दे दी गई । इसके बाद ज्यादातर मजदूर अपने घरों को रवाना हो गए। एम्स प्रशासन ने यहां गुरुवार 30 नवंबर को बताया कि सभी मजदूर जांच के बाद स्वस्थ पाये गए और उन्हें घर जाने लायक समझा गया तो अनुमति दे दी गई। एम्स के जनरल मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ रविकांत ने बताया कि सुरक्षित निकाले गए सभी श्रमिकों का गहन परीक्षण किया गया था। रक्त जांच, ईसीजी और एक्स -रे रिपोर्ट सभी सामान्य पाये गए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सीय रुप से स्थिर (स्टेबल) पाये गए हैं। हमने इसी आधार पर उनको घर जाने की अनुमति दे दी है। सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा काम के दौरान धसक जाने से भीतर 17 दिनों से श्रमिक फंसे हुए थे। लगातार प्रयास के बाद उन्हे मंगलवार 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
डॉ रविकांत ने कहा कि जांच के बाद हमने पाया कि सभी यात्रा करने के लिए भी पूरी तरह फिट हैं। सुरंग में फंसे होने के दौरान भी श्रमिकों को भोजन-पानी ठीक ढंग से पहुंचाया जा रहा था जिससे किसी खास तरह की कोई काम्पलिकेशन नहीं आई। इसके कारण स्टारवेशन या भूख से होने वाली समस्या नहीं हुई। इनमें से ज्यादातर युवा मध्यआयु वर्ग के हैं जिसके कारण भी वे स्वस्थ रह सके।
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
■ हरून इंडिया रिच लिस्ट – 1539 अमीरों में 205 की संपत्ति घटी, 45 सूची से बाहर हुए
■ असंतुलन- नीति आयोग के वर्किंग पेपर से चौकाने वाला खुलासा ■ वेतनभोगी कर्मियों की मांग घट गई, औपचारिक रोजगार दोगुना
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359