• 28 Apr, 2025

सरकारी भर्ती -प्रमोशन के आदेश

सरकारी भर्ती -प्रमोशन के आदेश

• प्रक्रिया शुरू करने सभी विभागों को फरमान जारी • विभिन्न पदों पर परीक्षा-भर्ती की तैयारी शुरू • सुप्रीमकोर्ट के आदेश का किया गया जिक्र

रायपुर। सरकारी नौकरियों पर छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में जल्द ही भर्ती और प्रमोशन शुरु होंगे। उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने बीते एक मई को 58 फीसदी आरक्षण मसले की त्वरित सुनवाई में राज्य शासन को अंतरिम राहत दी है। 
 सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है कि सभी नियुक्तियों और चयन प्रक्रियाओं में यह विशेष रूप से उल्लेख किया जाए कि सुप्रीम इकोर्ट के एसएलपी 2022 के अंतरिम आदेश के अधीन होंगे। उल्लेखनीय है कि उक्ताशय के आदेश 3 मई बुधवार को राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एस के सिंह के हस्ताक्षर से जारी किए गए। उक्त आदेश में सभी विभागाध्यक्षों, राजस्वमंडल बिलासपुर, संभागीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष, कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ को भेजा गया है। इस आदेश में बीते 19 सितंबर 2022 के छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा 58 फीसदी आरक्षण आरक्षण को असंवैधानिक करार देते हुए हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करने के पुराने आदेश का भी जिक्र किया गया है, वहीं नए आदेश में साफ किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की नियुक्तियां और चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार किए जाने की अंतरिम अनुमति प्रदान की है। यहां यह जानना जरूरी है कि पूर्व निर्धारित व्यवस्था का मतलब 58 प्रतिशत आरक्षण से ही है। राज्य शासन अब 58 प्रतिशत आरक्षण से ही नियुक्तियां करेगी। इसके तहत एसटी 32 फीसदी, एससी 12 प्रतिशत और ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। यह व्यवस्था पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 2012 में लागू की थी जिसे गुरूघासी दास साहित्य अकादमी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और उसमें एसटी आरक्षण में 2 फीसदी की कमी को मुद्दा बनाया था जिस पर दस साल सुनवाई चली और 19 सितंबर 2022 को फैसला आया था और अब इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्थगन कर दिया है। 

  • जिन पदों पर परीक्षा-भर्ती की तैयारियां शुरू
  • पीईटी, पीएमटी, बीएड में होगा प्रवेश, व्यापम करेगा परीक्षा आयोजित
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीट 2023) में  जुलाई-अगस्त में कराने की तैयारी
  • विभिन्न पदों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 
  • रविवि में 69, कृषि कॉलेजों में 48, अन्य विवि में 66 पदों पर भर्तियां होंगी
  • रविवि में 42 असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 13 पद व एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पद हैं रिक्त
  • पीएससी 2021 की मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के नतीजे घोषित नहीं किए गये हैं इसे जल्द घोषित किया जाएगा
  • एसआई भर्ती 2018 पांच सालों से लंबित है जिस पर भर्ती परीक्षा शुरू होने की संभावना है
  • कृषि विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का स्कोर कार्ड जारी करते हुए दावा-आपत्ति मंगाया गया था। दावा आपत्ति का निराकरण हो चुका है अब केवल साक्षात्कार होना है।
  • पीएससी 2022-23 प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है,मगर नतीजे घोषित नहीं हैं , इसके नतीजे घोषित होने के  बाद मेंन्स की परीक्षा भी ली जाएगी।  
  • सिंचाई विभाग में 400 इंजीनियरों की भर्ती का आदेश जल्द ही जारी हो सकता है।