एसआई और एएसआई के 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
• उत्तरकाशी की निर्माणाधीन टनल में फंसे हैं 41 मजदूर
देहरादून। एक ओर समूचा देश दीवाली पर्व की खुशियां मना रहा था वहीं उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए एक हादसे में 41 मजदूर फंसे रहे। जिन्हें 19 नवंबर रविवार की रात तक भी बाहर नहीं निकाला जा सका था। ये राहत कार्य का आठवां दिन था। बताया गया है कि अब तो वहां फंसे श्रमिकों का धैर्य भी जवाब देने लगा है। आपदा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया रेस्क्यू ऑपरेशन में अब रोबोट की मदद ली जाएगी। सुरंग में मशीनों के इस्तेमाल से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से मलबा लगातार गिर रहा है जिससेबचाव के काम में बाधा हो रही है।
फंसे श्रमिकों को बाहर निकालना प्राथमिकता -गडकरी केन्द्रीय सड़क परिवहन और राज्यमंत्री नितिन गड़करी ने रविवार 19 नवंबर को कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही है और उन्हें जल्द बाहर निकालना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही मौके पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विषम हिमालयी परिस्थितियों को देखते हुए बचाव अभियान चलाया जाना मुश्किल हो रहा है। मौके पर बचाव कार्यों की समीक्षा करने के बाद गड़करी ने संवाददाताओं से बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अमरीकी आगर मशीन से मलबे में श्रैतिज ड्रिलिंग करके पहुंचना श्रमिकों तक सबसे जल्दी पहुंचने का तरीका हो सकता है। |
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
■ हरून इंडिया रिच लिस्ट – 1539 अमीरों में 205 की संपत्ति घटी, 45 सूची से बाहर हुए
■ असंतुलन- नीति आयोग के वर्किंग पेपर से चौकाने वाला खुलासा ■ वेतनभोगी कर्मियों की मांग घट गई, औपचारिक रोजगार दोगुना
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359