नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
कोंटा। सुकमा छत्तीसगढ़ में मानवता को लज्जित करने वाली एक भयानक घटना सामने आई है। जिले के गांव इतकल में जादू-टोने के शक में गांव के लोगों ने पीट-पीट का पांच लोगों बड़ी नृशंस हत्या कर दी। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल थीं। सभी एक ही परिवार के थे बताया जा रहा है।
जो जानकारी मिल पाई है उसके अनुसार इतकल निवासी मौसम कला( 60) प्रधान आरक्षक, मौसम बुचा (34) , मौसम बिरी , करका लच्छी (43) और मौसम अरजो (32) अपने घर में बैठे हुए थे। शनिवार को गांव की बैठक में ग्रामीणों ने उन पर जादू-टोना करने के साथ असमाजिक काम करने का आरोप लगाया था। बैठक में आरोप लगाते समय भी काफी बहस हुई थी। बताया गया कि इस बीच किसी तरह बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया गया था।
इसके बाद रविवार 15 सितंबर को फिर से अपने -अपने काम में जुटे कन्ना के परिवार के सदस्यों पर गांव के ही कुछ लोगों ने जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। इतनी पिटाई की गई की पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें प्रधान आरक्षक भी शामिल बताये गए हैं।
बताया गया है कि मौसम कन्ना गांव में झाड़ -फूंक का काम करता था। इसी बीच पिछले कुछ समय से ग्रामीणों की मौत भी गांव में हुई, तो न जाने क्यों गांव के कुछ लोगों ने मौसम कन्ना पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया और हमलावर हो गए। दूसरी तरफ डीआरजी जवान मौसम बुच्चा के दो बच्चे उस समय गाय चरा रहे थे, इन बच्चों ने बताया कि जैसे ही उनके परिजनों पर हमला हुआ वे डर गए और पास में छिप कर सारी घटना देखते रहे। गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर बच्चों की आंखों के सामने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी । बच्चों ने बताया कि हत्या में तकरीबन पूरे गांव के लोग ही शामिल थे।
पुलिस ने मृतक परिवार का घर किया सील घटना के बाद मृतकों के परिवार के घर को पुलिस ने सील कर दिया है। वहीं जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। बताया गया कि पुलिस अफसर भी वहीं डटे हुए हैं। हालांकि पुलिस ने अंधविश्वास के चलते हत्या किये जाने का जिक्र किया है पर जांच हो जाने तक कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताई है। कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। | बच्चों ने बताया -लाठी-डंडा लेकर घर की ओर बढ़ी भीड़ इस मामले में पुलिस ने केवल पांच ग्रामीणों को आरोपी बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया है जबकि मृत जवान के बच्चोंं ने बताया कि गांव के सभी लोगों की भीड़ उनके घर की तरफ बढ़ने लगी। लगभग उन सभी के पास लाठी-डंडे मौजूद थे। उन्होंने घर के सामने जाकर पहले मृतकों से बहस की इसके बाद जैसे ही जीआरजी जवान पहुंचा तो सभी ग्रामीणों ने एकाएक घर वालों पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। जब तक सभी को संभलने का मौका मिलता पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। दोनों बच्चों ने बताया कि वे हर ग्रामीण को पहचानते हैं जो उनके घर पहुंचे थे और परिवार के सदस्यों की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या करने में शामिल थे। |
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359