अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
● आयुष्मान योजना की राशि 5 से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की, जरूरत पड़ने पर धान खरीदने की अवधि भी बढ़ाएंगे ● सीएम साय ने कहा - मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई..
रायपुर। प्रदेश की नई सरकार अब धीरे -धीरे अपने लय में आने लगी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि पिछली रमन सरकार की चरण पादुका और आयुष्मान योजना समेत अन्य योजनाएं छत्तीसगढ़ में फिर से शुरु होंगी। इन तमाम
योजनाओं को भूपेश सरकार ने बंद कर दिया था। सीएम विष्णुदेव साय ने सुशासन दिवस 25 जनवरी को रायपुर के बेन्द्री गांव में आयोजित धान बोनस वितरण कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। उन्होंने आयु्ष्मान भारत योजना की राशि पांच 5 लाख रुपये से बढ़ा कर दस 10 लाख करने की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश के 12 लाख किसानों के खाते में धान का बकाया बोनस 3716. 38 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। किसानों को बोनस वितरण का प्रमाण पत्र , किसानों को कृषि एटीएम और लखपति दीदी योजना के हितग्राहियों को चेक और सर्टिफिकेट बांटा।
सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत हमने दो साल के बकाया बोनस के भुगतान का वादा किया था और इसे सोमवार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर जिसे सरकार सुशासन दिवस के रुप में मनाती है, पूरा भी कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कथनी और करनी समान है। बताते चलें कि लखपति दीदी योजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। पीएम मोदी ने 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से इसकी घोषणा की थी।
योजना के लागू होने से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी करीब दस करोड़ महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इन स्वयं सहायता समूहों में बैंक वाला दीदी, आंगनवाड़ी वाली दीदी और दवाई वाली दीदी शामिल हैं।
सीएम ने पूछा किसानों से - खाते में पैसे आए किसानों ने कहा पूरा बोनस मिला... वादा निभाने के बाद सीएम ने किसानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से किसानों से सीधी बात की। अभी आप सभी के खाते में धान के बोनस के बकाया पैसे डाले गए उम्मीद है वे आपको मिल गए होंगे। इस दौरान महासमुंद के किसान रामपाल ने बताया कि 23 हजार 280 रुपये का बोनस मिल गया है। इसी तरह बालोद जिला के तमोरा गांवके बिशेसर राम साहू ने बताया कि 89 हजार 640 रुपये का धान का बोनस मिला |
सीएम साय ने कहा कि जनता से किए सभी वादे पूरे किये जाएंगे। किसानों से धान 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दाम से खरीदेंगे। जरूरत पड़ने पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी की अवधि भी बढ़ाई जाएगी। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि गांव -गांव में सड़कें, किसान को क्रेडिट कार्ड अटल जी ने सोचा तो मिला। हम उनके सपनों को साकार करेंगे। |
घोषणाएं और भी हैं...
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359