• 28 Apr, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने की 15 बड़ी घोषणाएं

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने की 15 बड़ी घोषणाएं

• स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने की 15 बड़ी घोषणाएं | • महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं | • सरकारी कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त बस सुविधा | • आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग स्कूली शिक्षा में शामिल करेंगे | • निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना |

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 महत्वपूर्ण घोषणाएं की इनमें से प्रमुख हैं कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह के अपराध के आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और साथ ही स्कूली पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग को शामिल करने तथा राज्य में सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क बस सुविधा देने समेत 15 बड़ी घोषणाएं की। छत्तीलगढ़ में इल साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे। 

     मुख्यमंत्री बघेल की उक्त घोषणाओं को चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होने आज ही बस्तर में युवाओं से चर्चा के दौरान भी इन अहम घोषणाओं पर विस्तार से बात की। 

    मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उनकी अस्मिता बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।  हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि बालिकाओं और महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के शासकीय नौकरियों में प्रतिबंधित किया जाएगा। 

ऑनलाइन निःशुल्क कोचिंग

  • उन्होंने कहा कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों के ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थी इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें इसके लिए देश के ख्यातिप्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निःशुल्क करवाने की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था सभी विकासखंड मुख्यालयों में की जाएगी। 

छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान 

  • सीएम बघेल ने राज्य के साहित्यकारों को तीन श्रेणियों में छत्तीसगढ़ी साहित्य अकादमी सम्मान दिये जाने की घोषणा की।  पहला सम्मान छत्तीसगढ़ी और अन्य बोली जैसे- गोंड़ी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख आदि में लिखे गए साहित्य के लिए होगा। 
  • दूसरा सम्मान हिन्दी में लिखे गए पद्य के लिए और तीसरा सम्मान हिन्दी में लिखे गद्य के लिए होगा।  हर श्रेणी के सम्मानित साहित्यकारों को पांच लाख रुपये नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। 
  • 60 साल से ज्यादा के निर्माण श्रमिकों को 15 सौ मासिक - सीएम बघेल ने राज्य के निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना शुरू करने की घोषणा की है। निर्माण कार्य करने वाले 60 से अधिक उम्र के तथा दस साल से अधिक समय से पंजीकृत रहे निर्माण मजदूरों को जीवन पर्यंत 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। 
  • निःशुल्क बस सुविधा - सीएम बघेल ने इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर लाने लेजाने के लिए निशुल्क बस परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की घोषणा भी की । 
  • बस्तर संभाग युवाओं से मुलाकात,कई घोषणाएं – मुख्यमंत्री बघेल ने बुधवार 16 अगस्त को जगदलपुर में बस्तर संभाग के युवाओं  से भेंट मुलाकात के दौरान क्षेत्र में कुश्ती अकादमी और कृषि महाविद्यालय शुरू करने समेत कई अन्य परियोजनाएं शुरू करने की घोषणाएं की।  युवाओं से चर्चा के बाद उनके हित में ही कुछ घोषणाएं उनकी अपेक्षानुरूप भी की गई। बातचीत के दौरान श्री बघेल ने कोंडागांव जिले में कुश्ती अकादमी खोलने, सुकमा जिले में अगले साल से कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। नारायणपुर में युवाओं ने आउटडोर स्टेडियम और सेंट्रल लाइब्रेरी की मांग रखी  जिस पर सीएम बघेल ने तत्काल सहमति दे दी। जगदलपुर दंतेश्वरी गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल की मांग पर भी मंजूरी दी गई। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की नियुक्ति की मांग पर सीएम ने कहा कि इसकी मंजूरी वित्त विभाग से हो चुकी है नियुक्ति भी जल्द ही की जाएगी।