अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
• स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने की 15 बड़ी घोषणाएं | • महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं | • सरकारी कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त बस सुविधा | • आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग स्कूली शिक्षा में शामिल करेंगे | • निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना |
रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 महत्वपूर्ण घोषणाएं की इनमें से प्रमुख हैं कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह के अपराध के आरोपियों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और साथ ही स्कूली पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग को शामिल करने तथा राज्य में सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क बस सुविधा देने समेत 15 बड़ी घोषणाएं की। छत्तीलगढ़ में इल साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल की उक्त घोषणाओं को चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होने आज ही बस्तर में युवाओं से चर्चा के दौरान भी इन अहम घोषणाओं पर विस्तार से बात की।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उनकी अस्मिता बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि बालिकाओं और महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के शासकीय नौकरियों में प्रतिबंधित किया जाएगा।
ऑनलाइन निःशुल्क कोचिंग
| छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान
|
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359