• 28 Apr, 2025

बलौदाबाज़ार उपद्रव- आगजनी में दौ सौ गिरफ्तारियां, कलेक्टर -एसएसपी हटाए गए

बलौदाबाज़ार उपद्रव- आगजनी में दौ सौ गिरफ्तारियां, कलेक्टर -एसएसपी हटाए गए

● सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान सोमवार को हुई हिंसा पर शासन की कड़ी कार्रवाई

  • कलेक्टोरेट के  आसपास दो किमी के दायरे में हिंसा और उपद्रव के निशान
  • आगजनी के लिए किस तरह के रसायन का इस्तेमाल किया गया जांच हो रही
  • चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 13 जून को बलौदाबाज़ार बंद का आह्वान किया है
  • सरकारी संपत्ति और निजी वाहनों को हुए नुकसान का आकलन करने टीमें गठित
  • वीडियो फूटेज के आधार पर मुख्य आरोपी और अन्य की पहचान की जा रही 
  • भीम आर्मी और क्रांति वीर जैसे संगठनों के लोगों ने घटना को अंजाम दिया। 

बलौदाबाज़ार, रायपुर। बलौदाबाज़ार जिले के एक गांव में पिछले दिनों धार्मिक स्तंभ को कथिततौर पर नुकसान पहुंचाने के विरोध में संगठित समाज द्वारा शांतिपूर्ण धरना -प्रदर्शन की अनुमति लेने के पश्चात अचानक ही कथित रूप से धार्मिक उन्माद  शुरु होने के साथ ही आगजनी और तोड़फोड़ की घटना होने के बाद पुलिस ने दूसरे दिन दो सौ लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई करने को कहा है। सीएम के निर्देश पर सरकार ने आधी रात के  आसपास एक आदेश जारी कर बलौदाबाज़ार के कलेक्टर कुमार लाल चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को हटाकर वहां नए कलेक्टर और एसएसपी की पदस्थापना कर दी है।

      कलेक्टोरेट और एसपी दफ्तर में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की प्राथमिक जांच में ही प्रशासन और पुलिस के स्तर पर गंभीर लापरवाहियों का पता चला है। दीपक सोनी को बलौदाबाज़ार का नया कलेक्टर बनाया गया है। वे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं कुमार लाल चौहान को मंत्रालय में विशेष सचिव पद पर पदस्थ कर दिया गया है। दूसरी ओर अंबिकापुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को बलौदाबाज़ार -भाटापारा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 2018 बैच के आईपीएस योगेश पटेल अब विजय अग्रवाल की जगह अंबिकापुर एसपी होंगे।

    इधर नई पदस्थापना के बाद मंगलवार 11 जून की शाम बलौदाबाज़र के जिलाधिकारी के.एल. चौहान ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक करीब 2 सौ लोगों को उपद्रव और तौड़फोड़ और आगजनी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही और आरोपियों का पता लगाने के लिए कार्रवाई जारी है। हालांकि  एसएसपी बालौदाबाज़ार ने शाम ही को गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या 73 बताई है। आगजनी और तोड़फोड़ से हुई सरकारी और निजी संपत्तियों के नुकसान का आकलन करने के लिए लोकनिर्माण विभाग  की टीमें बनाई गईं हैं। दोपहर में ही कलेक्टर श्री चौहान ने बताया कि सोमवार 11 जून की रात से ही पुलिस अलग अलग टीम बनाकर विध्वंस और आगजनी में लिप्त लोगों की धर-पकड़ और गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

     इधर जिस तरह से सतनामी समाज के कतिपय लोगों ने कथित रूप से आक्रोष में कलेक्टोरेट और एसपी दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी की है उसका स्तर सचमुच चौकाने वाला है यह अभूतपूर्व भी है। इससे पहले इस पैमाने पर कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय में उपद्रव दर्ज नहीं किया गया था। आगजनी तो इस तरह थी कि एसपी दफ्तर और आबकारी विभाग में रख दस्तावेज तो जल कर राख ही हो गए। कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की व्यापक हिंसा का और कोई दूसरी नजीर हीं मिलती। कलेक्टोरेट के आसपास दो किलोमीटर के दायरे में वहां दो दिन पहले हुई व्यापक हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी के सैकड़ों सबूत बिखरे पड़े हैं। शहर में डर व्याप्त है आमलोग शहर में कभी भी इस तरह की हिंसा भड़क उठने की आशंका से डरे हुए हैं।

  मंगलवार  11  जून को दोपहर सचिव शिक्षा विभाग एवं प्रभारी सचिव बलौदाबाज़ार  जिला सिद्धार्थ कोमल परदेसी व आयुक्त रायपुर संभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर वहां पहुंचकर प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस हिंसक घटना के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 13 जून को बलौदाबाज़ार बंद का  आह्वान किया था। धार्मिक स्थल में प्रतीक जैतखाम को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाकर सतनामी समाज के कतिपय लोगों ने आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किया था इसी समय कुछ लोग अति आक्रोष में बेकाबू हो गए और पथराव के साथ तोड़फोड़ करनी शुरु कर दी , कुछ लोगों ने इसी बीच आगजनी भी कर दी जिससे काफी सरकारी संपत्ति सहित निजी दुपहिया वाहनों और दफ्तर में आग लगा दी।

  हिंसा के दौरान पथराव में करीब 50 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव के दौरान करीब 70 से अधिक दोपहिया वाहनों में आग लगा दी। बलौदाबाजार -भाटापारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि सोमवार की घटना के सिलसिले में सात मामले दर्ज किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज, विरोध प्रदर्शन की वीडियोग्राफी और मीडियाकर्मियों सहित विभिन्न स्रोतों से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी सहित अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।  उन्होंने कहा हम आरोपियों को पकड़ने के लिए पड़ोसी और अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों के सम्पर्क में हैं । कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और इस बारे में कागजी कार्रवाई करने के बाद जानकारी दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि आगजनी में चार पहिया और दोपहिया वाहनों सहित कुल 100 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुल नुकसान का आकलन करने एक टीम गठित की गई है।

आगजनी में शामिल लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई -उप मुख्यमंत्री शर्मा

घटना के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल के साथ सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे जिला कार्यालय पहुंचे, श्री शर्मा के पास गृह विभाग का प्रभार भी है। संवाददाताओं से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम शर्मा ने घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्ता कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

 फोरेंसिक टीम ने जांच शुरु कर दी है- एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि रायपुर से फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने पहुंचकर जांच शुरु भी कर दी है। आगजनी में प्रयुक्त पदार्थों का परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट आ जाने के बाद ही हम को पक्के तौर पर कह पाने की स्थिति में होंगे अभी से इस बारे में कुछ कहना उचित नहीं होगा। आंदोलनकारियों ने सामजिक सम्मेलन शांतिपूर्वक करने की अनुमति ली थी । उन्होंने कहा कि इसी  बीच पता चला है कि आंदोलन में  भीम आर्मी और क्रांतिवीर जैसे संगठनों से लोग शामिल हो गए और संभवतः इन्हीं में से किसी ने कथित तौर पर उपद्रव की शुरूआत कर दी थी जो आक्रोष और उन्माद में बदल गया और  स्थिति देखते ही देखते बेकाबू हो गई।