• 28 Apr, 2025

अबूझमाड़ - पुलिस ने मार गिराए 8 नक्सली

अबूझमाड़ - पुलिस ने मार गिराए 8 नक्सली

● एक जवान शहीद, 1000 से ज्यादा जवान निकले थे सर्चिंग पर ● घटना स्थल से हथियार,विस्फोटक समेत अन्य सामग्री बरामद

नारायणपुर। प्रदेश में नई सरकार के बनने के साथ ही नक्सलियों के खिलाफ तेज हुआ अभियान इसी तरह चल रहा है।  कोई महीना नहीं जाता कि कोई बड़ी कार्रवाई न होती हो। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाकेमें नक्सलियों के खिलाफ 14 और 15 जून को चलाए गए अभियान के दौरान शनिवार 15 जून को सुबह एक तगड़े मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया। बताया गया है कि सभी मृत नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिये गए हैं।

   पुलिस ने बताया कि इनकी शिनाख्त होना बाकी है। कुछ और भी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना  जताई गई है। सुबह सात बजे शुरू हुए इस अभियान में एसटीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया और दो जवान घायल भी हो गए जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घायलों को एयर लिफ्ट कर रायपुर रिफर कर दिया गया है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद  किया गया है। अफसरों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इस इलाके में रुक -रुक कर फारयरिंग की जा रही है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

       पुलिस के मुताबिक माड के जंगलों में माओवादियों क माड डिविजन तथा पीएलजीए कंपनी नंबर के नक्सलियों की मौजदगी की सूचना के आधार पर 4 जिलों नारायणपुर, कोंडागांव,कांकेर और दंतेवाड़ा की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गॉर्ड, स्पेशल टॉस्क फोर्स और भारत -तिब्बत सीमा पुलिस की की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ मजबूत ऑपरेशन लांच किया था। इसमें हजार से अधिक जवान सर्चिंग पर निकले थे। टीम अबूझमाड़ के कुतुल, फरसाबेड़ा होते हुए कोड़तामेटा पहुंची थी कि घात लगाए बैठे नक्सलियों के एक समूह ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने फौरन मौर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी कई घंटे तक फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए। बाद में मौके की सर्चिंग में 8 नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं जिनकी शिनाख्त का काम चल रहा है। मौके से ढेर सारे हथियार और नक्सलियों के इस्तेमाल की चीजें बरामद की गई हैं।

  • मौके से हथियार और शव बरामद -

आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि घटना स्थल से ढेर सारे हथियार औऱ गोले बारूद बरामद किये गए हैं वहीं सर्च के दौरान 8 नक्सलियों के शव भी बरामद किये गए। बरामद हथियाारों में इंसास राइफल,303 रायफल, बीजीएल लांचर आदि बहुत से हथियार शामिल हैं।

  • इस साल 131 नक्सली मारे गए-

आई जी सुंदरराज पी. ने बताया कि 2024 में बस्तर संभाग के भीतर हुई वारदातों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ों में अब तक कुल 131  नक्सली मारे गए हैं। इनमें भी सर्वाधिक बीजापुर जिले से 51 , कांकेर जिले से 34 और नारायणपुर जिले से अब  तक कुल 26 नक्सलियों की मारे जाने की पुष्टि की गई है। बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों में से बीजापुर में ही सबसे ज्यादा मुठभेड़ें हुई हैं। 16 अप्रैल को कांकेर जिले के सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इसे पुलिस की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। 

  • सड़क किनारे लगाए गए तीन आईईडी बरामद-

बीजापुर । सुरक्षाबलों ने शनिवार 15 जून को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक निर्माणाधीन सड़क के किनारे नक्सलियों के लगाए हुए (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस) बरामद किये। पुलिस ने बताया कि नैमेड़ थाना क्षेत्र में गदामाली और कादेर गांव के बीच लगाए गए आईईडी को सड़क सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।

  • जशपुर का जवान नीतीश शहीद-

मुठभेड़ में एटीएफ टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के जवान जशपुर निवासी नीतीश एक्का 27 वर्ष,शहीद हो गए।  वहीं एसटीएफ के जवान धमतरी के लेखराम नेताम -28, कोंडागांव निवासी कैलाश नेताम- 33 घायल हो गए। उपचार के दौरान जवान नीतीश एक्का की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल जवानों को हेलीकाप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर इलाज के लिए लाया गया है।

  • दो दिन पहले मिली थी सूचना -

दो दिन पहले नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना हमारे पास थी, इसी आधार पर चार जिलों की संयुक्त टीम बना कर रवाना की गई। दो दिनों से रुकरुक कर मुठभेड़ जारी थी। शनिवार सुबह जब मुठभेड़ खत्म हुई तो सुरक्षाबलों ने मौके से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए। 

    - प्रभात कुमार, एसपी, नारायणपुर

सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए तत्पर -सीएम साय

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि  उनकी सरकार नक्सलवाद के खात्म के लिए पूरी तरह तत्पर है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में फरसबेड़ा और धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों  से मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में जशपुर के एक जवान के शहीद होने और दो अन्य के घायल होने की सूचना है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है। सीएम साय ने लिखा है कि नक्सलियों के खिलाफ हो रही सख्ती से नक्सली विचलित हैं।