अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
● शराब घोटाला- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार ● पद पर रहते पहली ऐसी कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट पहुंची 'आप'
नई दिल्ली। शराब की नीति दिल्ली सरकार के मंत्रियों और पार्टी के मुखिया अर विंद केजरीवाल के लिए मुसीबत साबित हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गुरुवार 21 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया। देश में पहली बार सीएम पद पर रहते हुए किसी पर इस तरह की कार्रवाई हुई है। इसी साल 31 जनवरी को झारखंड के पूर्व सीएम को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था पर इससे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ईडी के दस अफसरों की टीम ने केजरीवाल से दस घंटों तक सघन पूछताछ की। पूछताछ के बाद रात 9 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान केजरीवाल और उनके परिजनों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था।
दिल्ली में इस घटना की खबर लगते ही सीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे आप पार्टी के कार्यकर्ताओं नारेबाजी की और हंगामा भी किया। इससे पहले हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने से इंकार कर दिया। ईडी शराब घोटाले में पूछताछ के लिए केजरीवाल के नाम 9 समन जारी कर चुके हैं। इन सबके बाद जब पेश नहीं हुए तब कहीं जाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी के बाद आप के वकीलों की टीम देर रात सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर पहुंची। मंत्री आतिशी मालेना ने कहा कि वकील तत्काल सुनवाई का अनुरोध करेंगे। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार 22 मार्च को सुनवाई कर सकता है ऐसी संभावना बताई गई थी।
'आप' के मंत्री सिसोदिया 13 महीने और जैन 23 महीनों से जेल में हैं ...
| क्या था मामला
|
2014 से अब तक ईडी के 95 फीसदी केस विपक्षी नेताओं के खिलाफ
|
राहुल गांधी ने कहा - इंडिया मुंह तोड़ जवाब देगा-राहुल गांधी ने कहा डरा हुआ तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र चाहता है। अकाउंट सीड करना असुरी शक्ति के लिए कम था तो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने लगे। इंडिया इसका मुंह तोड़ जवाब देगा।
कुमार विश्वास का इशारों में तंज -
कुमार विश्वास ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रामचरित मानस से दोहा कोट करते हुए लिखा- 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहिं सो तस फल चाखा।'
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359