• 28 Apr, 2025

आम आदमी पार्टी का 'खास आदमी' जेल में

आम आदमी पार्टी का 'खास आदमी' जेल में

● शराब घोटाला- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार ● पद पर रहते पहली ऐसी कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट पहुंची 'आप'

नई दिल्ली। शराब की नीति दिल्ली सरकार के मंत्रियों और पार्टी  के मुखिया अर विंद केजरीवाल के लिए मुसीबत साबित हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गुरुवार 21 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया। देश में पहली बार सीएम पद पर रहते हुए किसी पर इस तरह की कार्रवाई हुई है। इसी साल 31 जनवरी को झारखंड के पूर्व सीएम को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था पर इससे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ईडी के दस अफसरों की टीम ने केजरीवाल से दस घंटों तक सघन पूछताछ की। पूछताछ के बाद रात 9 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान केजरीवाल और उनके परिजनों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था।

  दिल्ली में इस घटना की खबर लगते ही सीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे आप पार्टी के कार्यकर्ताओं नारेबाजी की और हंगामा भी किया। इससे पहले हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने से इंकार कर दिया। ईडी शराब घोटाले में पूछताछ के लिए केजरीवाल के नाम 9 समन जारी कर चुके हैं। इन सबके बाद जब पेश नहीं हुए तब कहीं जाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।

गिरफ्तारी के बाद आप के वकीलों की टीम देर रात सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर पहुंची। मंत्री आतिशी मालेना ने कहा कि वकील तत्काल सुनवाई का अनुरोध करेंगे। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार 22 मार्च को सुनवाई कर सकता है ऐसी संभावना बताई गई थी। 

'आप' के मंत्री सिसोदिया 13 महीने और जैन 23 महीनों से जेल में हैं ...

  • 11 साल में पार्टी के 13 नेता जेल जा चुके
  • संजय सिंह -  दिनेश अरोड़ा की गवाही पर अक्टूबर 23 में ईडी ने गिरफ्तार किया था। संजय सिंह के जरिए ही अरोड़ा की मुलाकात मनीष सिसोदिया से हुई थी।
  • मनीष सिसोदिया- मनीष  दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम थे। उन्हें 26 फरवरी 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन पर कथित शराब नीति का मसौदा तैयार करने और सबूत मिटाने का आरोप है।
  • सत्येन्द्र जैन- जैन दिल्ली की आप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे। मई 22 में कथित हवाला मामले में गिरफ्तार हुए थे। इनसे शराब नीति के मामले में भी पूछताछ हुई थी।
  • इनके अलावा  अमानतउल्ला खान, सोमनाथ भारती, संदीप कुमार, नरेश यादव, दिनेश मोहनिया, जगदीप सिंह, सुरिंदर सिंह और प्रकाश जरवाल समेत 14 और अन्य आप के नेता जेल जा चुके हैं। ( मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास अभी कोई विभाग नहीं है) 

क्या था मामला

  • 2873 करोड़ रुपयों का नुकसान 100 करोड़ रुपये घूस
  • शराब घोटाले मामले में अब तक 6 चार्ज शीट दाखिल हो चुकी है। इस घोटाले में गिरफ्तार होने वाले अरविंद केजरीवाल 32 वें आरोपी हैं । ईडी का दावा  है कि खराब शराब नीति से सरकार को राजस्व में 2873 रुपये का घाटा हुआ।
  • . आरोप है कि दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए 136 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस माफ की गई जिसके एवज में 100 करोड़ रुपये लिए गए जिसे रिश्वत की श्रेणी में ही रखा गया। ईडी का दावा है कि इसमें बीआरएस नेता कविता भी शामिल थीं।
     

2014 से अब तक ईडी के 95 फीसदी केस विपक्षी नेताओं के खिलाफ

  • 2014 से सितंबर 22 के बीच 121 बड़े नेता ईडी के राडार पर आए। इनमें 115 तो अकेले विपक्ष के ही हैं। इनमें 24 कांग्रेस, 19 तृणमूल, 11 एनसीपी, 8 शिवसेना, 6 डीएमके 6 बीजद 5 राजद, 5 बसपा, 5 सपा, 5 टीडीपी, 3 आप, 3 आईएनएलडी, 3 वायएसआरसीपी, 2 सीपीएल, 2 एनसी, 2 पीडीपी, 2 आईएनडी और एक मनसे आदि से है। 
  • यूपीए काल ( 2004 - 2014) में ईडी ने सिर्फ 26 नेताओं की जांच की थी। इनमें 14 विपक्षी थे। 


राहुल गांधी ने कहा - इंडिया मुंह तोड़ जवाब देगा-

राहुल गांधी ने कहा डरा हुआ तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र चाहता है। अकाउंट सीड करना असुरी शक्ति के लिए कम था तो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने लगे। इंडिया इसका मुंह तोड़ जवाब देगा।

 

कुमार विश्वास का इशारों में तंज -

कुमार विश्वास ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रामचरित मानस से दोहा कोट करते हुए लिखा- 'कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहिं सो तस फल चाखा।'