नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
एक नवम्बर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस---
रायपुर। एक नवम्बर हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस है और प्रदेश सरकार सहित पूरा प्रदेश इस दिन को उत्सव की तरह मनाता है। यह पृथक प्रदेश हमे लंबे संघर्ष के बाद 2000 में मिल सका है। मध्यप्रदेश से भी पूर्व सेंट्रल प्रोविंस एंड बरार नाम से एक वृहत्तर मध्यप्रान्त था, फिर पचास के दशक के आखिर में डॉ खूबचन्द बघेल जैसे नेताओं के नेतृत्व में नागपुर विधानसभा में पहले प्रस्ताव और नए प्रदेश की मांग रखी गई थी। तब नागपुर में ही (सी पी एंड बरार ) की कैपिटल हुआ करता था। स्व कवि बसंत दीवान ने डॉ बघेल के साथ मिलकर पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन में 1957 से लेकर 19868 तक सक्रिय संघर्ष में हिस्सा लिया था। वे अंचल के लोकप्रिय कवि, प्रसिद्ध छायाकार, नेता और समाजसेवी भी थे। मुंम्बई के प्रसिद्ध सर जे. जे. सकूल ऑफ फ़ाईन आर्ट से दीक्षित श्री बसंत दीवान मेरे मार्गदर्शक छायाकार भी थे।
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359