• 28 Apr, 2025

रायपुर में इन दिनों एक नई मशीन से कचरे की सफाई

रायपुर में इन दिनों एक नई मशीन से कचरे की सफाई

रायपुर में इन दिनों एक नई मशीन से कचरे की सफाई की जा रही है।  इसे बड़ा वैक्यूम क्लीनर भी कहा जा सकता है । सड़को के  किनारे पड़े सूखे कचरे को यह मशीन बहुत आसानी से खींच लेती है।  शहर की सफाई व्यवस्था में यह एक नई  और अच्छी पहल है , कहा जा सकता है । 

           खैर इस मशीन को मैं आज से करीब 10 वर्ष पहले हैदराबाद में देखा था।  वहां सफाई कर्मचारी इसी मशीन से कचरे  की सफाई कर रहे थे । इसके अलावा मैं वहां नाली की सफाई के लिए भी एक मशीन देखा था । नाली के अंदर पानी मिश्रित कचरे को वह मशीन आसानी से खींच लेती थी।  हमारे यहां रायपुर में भी अब उसे मशीन की जरूरत है। 

         स्वस्थ शरीर के लिए सफाई बहुत जरूरी है । हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी स्वच्छ भारत का नारा देकर लोगों को सफाई के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।  लोग अब इस दिशा में जागरुक भी हो रहे हैं । खासकर नई पीढ़ी के बच्चे  साफ सफाई पर बहुत ध्यान दे रहे हैं।