अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
● मुख्यमंत्री साय ने घंटों सुनी समस्याएं और मांगें, दूसरे जनदर्शन में भी लोगों की उम्मीद से जुटी भीड़ ● सीएम हाउस के सामने लोगों की लंबी कतारें
रायपुर। राज्य में छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भटकते लोगों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनदर्शन कार्यक्रम राहत की ठिकाना बन गया है। हर तरफ से हताश लोग मुख्यमंत्री निवास में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं और मुख्यमंत्री साय फौरन ही उनकी समस्याएं निपटाने का निर्देश देकर उन्हें तत्परता से राहत मिलना सुनिश्चित किये दे रहे हैं।
हजारों लोग जो दफ्तरों, अफसरों के चक्कर लगा-लगा कर हताश हो गए थे उन्हें भी सीएम के कार्यक्रम में उम्मीद की किरण दिखाई दी। सैकड़ों की तादात में जनदर्शन में फरियाद लेकर पहुंचने वालों की समस्याएं न केवल सीएम साय सुन रहे हैं बल्कि उनके निर्देश पर फौरन हो रही सकारात्मक कार्रवाई से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।
उल्लेखनीय है कि चार जुलाई को लगाए गए जनदर्शन कार्यक्रम में पिछली बार हुए जनदर्शन की अपेक्षा कहीं ज्यादा फरियादी पहुंचे थे और उन सभी की समस्याओं को सीएम साय ने पहले की तरह ही धैर्य से सुना और अफसरों और विभागों को उनकी समस्याओं के फौरन निदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
प्रदेशभर से कई जिलों से जनदर्शन में पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री साय से घंटों मुलाकात की । सीएम ने उनकी समस्याएं जानने सुनने के बाद उनसे आवेदन भी लिए। सीएम से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास के सामने लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस जनदर्शन में अनेक दिव्यांगजन ऐसे भी थे जिनकी फरियाद पहले के जनदर्शन में सुनी गई थीं और उनकी समस्याओं पर फौरन अमल कर निदान निकाला गया था। वे सब भी सीएम साय को उनकी सहृदयता और फौरन कार्यवाही करवा कर निदान निकलवाने के लिए उनका धन्यवाद करने पहुंचे थे। उन सभी को पिछली बार किये फरियाद के बाद ट्राइसाइकिल या अन्य जरूरी उपकरण और टूल्स मुहैया करवाए गए थे।
बलोदाबाजार जिले के सोनाखान तहसील के गांव सुखरी, कुशभाठा, नगेड़ा, छतवन के कुछ किसान धान की फसल को ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बाद क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग को लेकर सीएम साय से मुलाकात की थी।सीएम साय ने किसानों की समस्या धैर्यपूर्वक सुनी और बलौदाबाज़ार कलेक्टर इस प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
जनदर्शन कार्यक्रम में झोलाछाप डॉक्टर के शिकार तिल्दा नेवरा के ग्राम तुलसी निवासी अनुज बंजारे अपनी पत्नी पूर्णिमा और बेटे दीपेश के साथ जनदर्शन में पहुंचे थे। अनुज ने अपने सात साल के बेटे दीपेश के गलत इलाज के परिणाम स्वरूप दिव्यांग होने की जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई। कहा कि उन्होंने जिम्मेदार डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है परंतु उन्हें न्याय नहीं मिला। इस पर सीएम साय ने संबंधित अफसरों को जांच कर जल्दी समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री साय के निवास में लगे जनदर्शन कार्यक्रम में चार जुलाई को दुर्ग जिले के हनोदा गांव से आनंद साहू भी पहुंचे । उन्होंने बताया कि चार साल पहले भारतमाला परियोजना में उनकी जमीन अधिगृहीत की गई उसका मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है यह भी बताया कि अब तो अधिगृहीत जमीन पर सड़क बनने का काम भी शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए भारतमाला परियोजना में आने वाली जमीन का परीक्षण कर इस मामले में त्वरित राहत दिलाने के निर्देश दिए।
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359