• 28 Apr, 2025

तो देश छोड़ देंगे, एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे- वॉट्सएप

तो देश छोड़ देंगे, एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे- वॉट्सएप

● मैसेज के सोर्स का खुलासा करने दबाव, केन्द्र सरकार से विवाद, वॉट्सएप आरपार के मूड में ● मैसेज पहली बार कब और कहां भेजा गया था इसकी जानकारी चाहती है सरकार

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप वॉट्सएप और भारत सरकार के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही है अब यह लड़ाई कहा जाता है कि आखिरी चरण में पहुंच गई है। वॉट्सअप इस बार आरपार के मूड में नजर आ रहा है