• 28 Apr, 2025

बॉक्स ऑफिस पर धनवर्षा

बॉक्स ऑफिस पर धनवर्षा

• सिल्वर स्क्रीन की कमाई, खुशी की खबर • इस साल कमाई 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक पहुंचने के आसार • भारतीय फिल्म इंडस्ट्री नए कीर्तिमान की ओर

मुबंई। फिल्मों की कमाई की कहने ही क्या। बॉक्स ऑफिस पर तो धनवर्षा हो रही है। हिन्दी फिल्मों में पठान, गदर-2 और फिर जवान जबकि साउथ की जेलर जैसी फिल्मों से सितंबर तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8798 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। इसमें बॉलीवुड फिल्मों का शेयर 3500 करोड़ रुपये का है। इस बारे में मीडिया फर्म आर मैक्स मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में ऑल इंडिया कलेक्शन 12 हजार करोड़  रुपये के पार पहुंच जाने की उम्मीद जताई गई है। यदि यह उम्मीद सच साबित होती है तो ये किसी भी साल में सिनेमा से कमाई का रिकार्ड होगा। 

   इस साल की शुरूआत में ही फिल्म स्टार शहारुख खान की पठान, इंडस्ट्री को कमाई के मामले में मालामाल कर दिया। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ रुपये की कमाई बटोरी। इसके बाद आई शहारुख की जवान फिल्म अब तक 638 करोड़ का कलेक्शन करने वाली भारत के इतिहास की पहली फिल्म बन चुकी है। 

  • नवंबर- दिसंबर में धामकेदार कमाई के आसार- 
    टाइगर-3 , डंकी और सालार – तोड़ सकती हैं कमाई का रिकार्ड-
     फिल्मों से कमाई जिस तरह से बढ़ी है सब की टकटकी इसी ओर लगी है। फिल्मों के बाज़ार का नब्ज़ जानने वालों का कहना है कि  कमाई के मामले में इस बार नवंबर-दिसंबर के महीने बहुत धमाकेदार होने वाले हैं। योजना के मुताबिक 12 नवंबर को सलमान खान की फिल्म टाइगर -3 आएगी। इसके बाद दिसंबर में बॉलीवुड की 6 बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इनमें रणबीर की एनीमल, विक्की की सैम बहादुर, सिध्दार्थ की योध्दा, शहारुख की डंकी के साथ प्रभास की सालार शामिल हैं। यहां दिलचस्प यह है कि दिसंबर की तीन अलग अलग तारीखों पर इन फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस में कडा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। 
  • जवान- 733 करोड़ रुपये
  • फुकरे- 101 करोड़ रुपये
  • मार्क एंटोनी- 90 करोड़
  • कुशी-    78 करोड़ रुपये
  • द नन -2  54 करोड़ रुपये