नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
Mahtari Vandana Yojana : महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च यानि कल जारी होगी।
रायपुर, 09 मार्च। Mahtari Vandana Yojana : महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च यानि कल जारी होगी। पहली किश्त के 1000 रुपए 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी महिलाओं को सम्बोधित भी करेंगे। महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन कल दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों, नगरीय निकायों में होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ में बाल विवाह मुक्त अभियान का भी शुभारंभ होगा।
बता दें कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के कल्याण के लिए 'महतारी वंदन योजना' शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1,000 रुपये आएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए कुल 70 लाख 26 हजार 352 आए प्राप्त हुए थे, लेकिन 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन पात्र पाए गए। कुल 11771 फॉर्म रिजेक्ट हुए थे। ये फॉर्म गलत जानकारी और दस्तावेजों की कमी की वजह से रिजेक्ट हुए थे।
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन 20 फरवरी था। इस पर विपक्ष ने तारीख बढ़ाने की मांग की थी, इसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा था कि महतारी वंदन योजना वन टाइम स्कीम नहीं है। ये आने वाले समय में चलती रहेगी। यह योजना सतत आगे भी चालू रहेगा। कोई पात्र अगर छूट जाएंगी तो फिर से उनका फॉर्म भरा जाएगा और महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाएगा।
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359