जूनियर डॉक्टर हत्याकांड
• सीबीआइ ने तलब की प्रचार्य की कॉल डिटेल, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई • शीर्ष कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान सीजेआई की पीठ सुनेगी मामला
पदोन्नति, नियमितीकरण समेत कई मांगों के लिए उठाई आवाज।
रायपुर, 13 मार्च। Employees Demonstrated : छत्तीसगढ़ आयकर विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। केंद्रीय मुख्यालय के आव्हान पर 11 मार्च से 13 मार्च तक देश के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, प्रधान मुख्य निदेशक एवं प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालयों में धरना प्रदर्शन किया। रायपुर आयकर कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने आयकर कर्मचारियों के भर्ती नियम सहित अन्य मुद्दों पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से चर्चा कर मांगों का समाधान निकालने का आग्रह किया है। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर 15 मार्च को भोजनावकाश के बाद कार्यालयों से बहिर्गमन करने की चेतावनी भी दी है।
ये हैं कर्मचारियों की मांगें
आयकर विभाग के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में दैनिक वेतनभोगियों का नियमितीकरण, कार्यालय अधीक्षक एवं आशुलिपिक ग्रेड-1 के भर्ती नियमों में DOPT की नियमावली के अनुसार प्रोटेक्शन क्लॉस दिया जाए, खाली पदों पर पदोन्नति के लिए वन टाइम रिलेक्शेसन प्रदान किया जाए, अंतर्प्रभारा स्थानांतरण प्रारंभ किया जाए, वरिष्ठ कर सहायक से कर सहायक श्रेणी में पदावनयन शामिल हैं।
• सीबीआइ ने तलब की प्रचार्य की कॉल डिटेल, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई • शीर्ष कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान सीजेआई की पीठ सुनेगी मामला
• फिर तनाव- भीड़ में आतंकी लोगों को खुलेआम भड़का रहे
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359