• 29 Apr, 2025

Acharya Pramod Krishnam : राहुल गांधी के डूबते जहाज से कूदने को बेताब कई नेता...! आचार्य प्रमोद की भविष्यवाणी

Acharya Pramod Krishnam : राहुल गांधी के डूबते जहाज से कूदने को बेताब कई नेता...! आचार्य प्रमोद की भविष्यवाणी

कांग्रेस से ही निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल पर कटाक्ष किया है।

नई दिल्ली, 10 मार्च। Acharya Pramod Krishnam :  लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी के नारे ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर जमकर बयान दिए थे और केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना भी की थी। अब इस मामले में कांग्रेस से ही निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘पागल’ हो गए हैं, जिसका कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो रहा है।

हाल ही में कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद पीएम मोदी भी कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए संभल गए थे। उस दौरान आचार्य प्रमोद ने कहा था कि कल्कि धाम में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी पीएम मोदी के हाथों से ही होगा।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी  का तानाशाह बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी की वजह भी राहुल गांधी ही हैं जिसके चलते पार्टी के बड़े नेता अपमानित हो रहे हैं और जनता के बीच कांग्रेस पार्टी का कद घट रहा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि बड़े नेताओं का यही तिरस्कार कांग्रेस पार्टी को बर्बाद कर देगा।

राहुल के आगे प्रियंका की भी नहीं चलती?

एक समय था कि जब आचार्य प्रमोद कृष्णम राहुल गांधी के विवादित बयानों को टीवी डिबेट्स में डिफेंड करते नजर आते थे लेकिन अब वे भी खुलकर राहुल के खिलाफ बैटिंग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जब तक राहुल गांधी रहेंगे, पार्टी कभी खड़ी नहीं हो पाएगी। कमलनाथ, गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, आनंद शर्मा, सुष्मिता देव जैसे नेताओं से यदि बात करेंगे तो सच्चाई खुद सामने आ जाएगी। यहां तक कि कांग्रेस के अंदर प्रियंका गांधी खुद भी सरवाइव कर रही हैं।

सावधानी बरतने का मिला सख्त निर्देश

आचार्य प्रमोद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब एक डूबता हुआ जहाज है और राहुल गांधी के रहते हुए कांग्रेस पार्टी का खात्मा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तानाशाही के चलते ही बहुत से कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस को आड़े हाथों लेने के दौरान ही एक बार फिर आचार्य प्रमोद ने कहा कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में एक बार फिर प्रचंड बहुमत हासिल करेगी।

वहीं बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ बने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह चोरों का गठबंधन है, जो एक-दूसरे की पीठ में छुरा भोंक रहे हैं। यह मोदी का मुकाबला कभी भी नहीं कर सकता। जनता मोदी के साथ है। इस बार भी केंद्र में मोदी सरकार बनेगी।

मायावती ने लिया समझदारी वाला फैसला

कांग्रेस अभी भी कोशिश कर रही है कि यूपी में सपा के साथ बसपा से भी उसका गठबंधन हो जाए, हालांकि बार-बार बसपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ये कह चुकी हैं कि वे किसी भी विपक्षी दलों के गठबंधन में नहीं शामिल होंगी। इसको लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा किइंडिया गठबंधन में मायावती के जाने के सवाल पर प्रमोद कृष्‍णम ने कहा कि मायावती समझदार हैं। जानती हैं कि चोरों के समूह में जाने का फैसला सही नहीं होगा।

बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं जो कि महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के राजनीतिक सलाहकार से लेकर लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ साल 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।