• 28 Apr, 2025

देश में कारों की मांग बढ़ी, 9 कंपनियां 30 लाख सालाना उत्पादन बढ़ाने जा रहीं

देश में कारों की मांग बढ़ी, 9 कंपनियां 30 लाख सालाना उत्पादन बढ़ाने जा रहीं

● ऑटो सेक्टर- 2030 तक देश में हर साल 87.7 लाख कारें बनने लगेंगी

नई दिल्ली।  देश में आबादी और रोजगार के अवसर की बढ़ोतरी के साथ ही कार उद्योग में भी बूम सा आ गया है। बाज़ार में साधारण से लक्जरी के उच्चतम शिखर तक को संतुष्ट करने वाली गाड़ियां हैं। कितनी ही कंपनियां जरूरत पूरी करने में लगी हैं फिर भी देश की 9 कार कंपनियां  अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने जा रही हैं। इनका लक्ष्य कुल वार्षिक उत्पादन 52 फीसदी तक बढ़ाना है यानी एक गणना के मुताबिक यह संख्या 30 लाख तक पहुंचती है । 
  
   क्रिसिल इंटेलिजेंस के मुताबिक अभी ये सभी कंपनियां हर साल  57.7 लाख कारें बनाती हैं और देश के कार बाज़ार में इनकी हिस्सेदारी 97 फीसदी है। इस साल वित्त वर्ष नवंबर से वित्त वर्ष 2023 -31 तक 9 कार कंपनियों की उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी। तब देश में हर साल 87.7 लाख कारें बनने लगेंगी। इनमें पेट्रोल डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक  और हाइब्रिड कारें भी शामिल हैं। जो कंपनियां उत्पादन क्षमता बढ़ा रही हैं उनमें मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, किआ मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर, होंडा कार्स इंडिया, स्कोडा ऑटो,वौक्सवैगन और एमजी शामिल है।