कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
● ऑटो सेक्टर- 2030 तक देश में हर साल 87.7 लाख कारें बनने लगेंगी
नई दिल्ली। देश में आबादी और रोजगार के अवसर की बढ़ोतरी के साथ ही कार उद्योग में भी बूम सा आ गया है। बाज़ार में साधारण से लक्जरी के उच्चतम शिखर तक को संतुष्ट करने वाली गाड़ियां हैं। कितनी ही कंपनियां जरूरत पूरी करने में लगी हैं फिर भी देश की 9 कार कंपनियां अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने जा रही हैं। इनका लक्ष्य कुल वार्षिक उत्पादन 52 फीसदी तक बढ़ाना है यानी एक गणना के मुताबिक यह संख्या 30 लाख तक पहुंचती है ।
क्रिसिल इंटेलिजेंस के मुताबिक अभी ये सभी कंपनियां हर साल 57.7 लाख कारें बनाती हैं और देश के कार बाज़ार में इनकी हिस्सेदारी 97 फीसदी है। इस साल वित्त वर्ष नवंबर से वित्त वर्ष 2023 -31 तक 9 कार कंपनियों की उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी। तब देश में हर साल 87.7 लाख कारें बनने लगेंगी। इनमें पेट्रोल डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें भी शामिल हैं। जो कंपनियां उत्पादन क्षमता बढ़ा रही हैं उनमें मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, किआ मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर, होंडा कार्स इंडिया, स्कोडा ऑटो,वौक्सवैगन और एमजी शामिल है।
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359