• 28 Apr, 2025

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : हरेली से शुरू 27 सितंबर तक चलेगा

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : हरेली से शुरू 27 सितंबर तक चलेगा

• छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों की जगह 16 खेलों का आयोजन होना है जिसमे गिल्ली-डंडा, पिठ्ठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबीकूद तथा रस्सीकूद एवं कुश्ती को शामिल किया गया है। • 2 महीने और दस दिन तक 6 चरणों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे |

• छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा..

रायपुर।  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन  जुलाई के मघ्य में शुरू हुआ। प्रदेश सरकार की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आगाज हरेली त्योहार के दिन 17 जुलाई से किया गया।

यह खेल प्रतियोगिता लगभग 2 महीने और दस दिन तक  6 चरणों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। इस बार के ओलंपिक में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है।

      आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा। इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते है। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

      छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों की जगह 16 खेलों का आयोजन होना है जिसमे गिल्ली-डंडा, पिठ्ठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबीकूद तथा रस्सीकूद एवं कुश्ती को शामिल किया गया है। सभी खेल आयु वर्ग 18 से कम, 18-40 और 40 से उपर, महिला तथा पुरुष दोनों समूह के लिए होगा।