नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
● साइबर फ्राड पर दोहरा हमला, दूरसंचार मंत्रालय ने दो प्लेटफार्म लांच किये ● कोई कॉल करके झांसा दे तो चक्षु पोर्टल, साइबर अपराध का शिकार हो तो डीआईपी रिपोर्ट करें
रायपुर। सरकार ने अब साइबर फ्राड कर लोगों को तंग करने वालों के लिए दोहरे हमले की योजना बनाई है। अब यदि कभी आपको सेक्सटार्शन, धमकी , ऑनलाइन जॉब या केवाईसी आदि का झांसा देकर कोई कॉल, एसएमएस या ट्सएप आया है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। ऐसे साइबर अपराधों की शिकायत के लिए दूससंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार 4 मार्च को संचार साथी पोर्टल पर दो प्लेफॉर्म ( चक्षु और डिजिटल इंटेलिजेंट प्लेटफॉर्म यानी डीआईपी) लांच किए हैं। अगर कोई साइबर अपराध हो गया है तो इसे डीआईपी पर रिपोर्ट करें।
इसी तरह यदि ऐसा कोई फोन आ रहा है जिससे साइबर फ्रॉड या अपराध होने की आशंका है तो चक्षु पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है।
जहां भी नंबर एक्टिव होगा वहां की लोकल पुलिस को जानकारी पहुंच जाएगी। नंबर के मालिक से कहा जाएगा कि दो दिन में दोबारा केवाईसी करवाएं। आउटगोइंग कॉल्स फेसिलिटी तो तत्काल ही बंद कर दी जाएगी। केवाईसी नहीं करवाने पर एजेंसियां एक्शन लेना शुरू कर देंगी। इंटरनेट आधारित कॉल्स है तो यह मैप आईपी एड्रेस मैप करेगा। जहां से लिंक, मेसेज या कॉल्स बल्क में या एक साथ अधिक मात्रा में किये जा रहे हैं उसे ट्रेस करना आसान हो जाएगा।
1. sancharsathi.gov.in वेबसाइट खोलें।
2. सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज पर क्लिक करें।
3. पहले बॉक्स में रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशन ( चक्षु) दिखेगा , उस पर क्लिक करें।
4. चक्षु नाम से विंडो ओपन होगी जिसमें नीचे कंटीन्यू फार रिपोर्टिंग पर क्लिक करें।
5. पहला सवाल दिखेगा कि आपसे कैसे संपर्क किया गया ? यहां तीन ऑप्शन दिखेंगे- एसएमएस, कॉल्स या व्हाट्सएप, इनमेंसे एक को चुनें।
6. दूसरे सवाल में पूछा जाएगा कि आपसे किस संबंध में बातचीत हुई? इसमें सेक्सटॉर्शन, केवाईसी जैसे ऑप्शन दिखेंगे, इनमें सेएक सेलेक्ट करें।
7. फिर इसमें स्क्रीनशॉट अटैच करना होगा। चूज फाइल कर क्लिक कर आप इसे अपलोड कर सकते हैं।
8. जिस दिन और समय पर कॉल आया, मैसेज या व्हाट्सएप आया उसे दर्ज कर दें।
9. अधिकतम 500 शब्दों में शिकायत लिख दें।
10. इसके बाद नाम और नंबर दर्ज कर दें।
11. मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए दिया गया केप्चा टाइप करें और वेरिफाई मोबाइल वाया ओटीपी पर क्लिक करें। शिकायत दर्ज हो जाएगी।
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359