अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
● छोटी सी चिप देश की उड़ान को नई ऊंचाई देगी ● न्यूयार्क के लॉन्ग आइलैंड में मोदी ने 15000 से ज्यादा प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया.
न्यूयार्क । पीएम नरेन्द्र मोदी अपनी अमरीका यात्रा के अंतिम दिन रविवार 22 सितंबर को न्यूयार्क के लॉन्ग आईलैंड पहुंचे और यह हमारे 75 सालों के इतिहास में पहली बार है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यहा पहुंचे हों। उन्होंने यहां 15 हजार प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया । उन्होंंने इसकी शुरुआत नमस्ते यूएस से की और साथ ही कहा कि अब हमारा नमस्ते ग्लोबल हो गया है। कहा कि आप सभी भारत के सशक्त ब्रांड एंबेसेडर हैं।
उन्होंने उपस्थित जन समूह में जोर देकर कहा कि भारत अब अवसरों की धरती है वह अब अवसरों का इंतजार नहीं करता, बल्कि वह अवसरों का निर्माण करता है। अब भारत पीछे नहीं चलता बल्कि नई व्यवस्थाएं बनाता है। अब भारत नेतृत्व करता है। भारत रुकने वाला है पर थमने वाला नहीं है। कहा कि भारत चाहता है कि दुनियाभर की ज्यादा से ज्यादा डिवाइस मेड इन इंडिया चिप पर ही चलें। पीएम मोदी ने कहा कि हमने सेमीकंडक्टर सेक्टर को भी भारत की तेज ग्रोथ का आधार बनाया है। यह छोटी सी चिप विकसित भारत की उड़ान को नई ऊंचाई तक ले जाएगी। यह मोदी की गारंटी है।
गौरव - गर्व-
पीएम मोदी ने कहा, भारत पेरिस जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने वाला पहला जी 20 देश है। दुनिया के मुकाबले हमारा कार्बन उस्तर्ज न के बराबर है। हमने ग्रीन परिवर्तन का रास्ता चुना है। मोदी ने हा 2024 का यह साल पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। कुछ देशों के बीच संघर्ष और तनाव है वहीं कई देश लोकतंत्र का जश्न मना रहे हैं। इस जश्न में भारत-अमेरिका साथ -साथ हैं। उन्होंने कहा कि भारत में अब तक के सबसे बड़े चुनाव हुए हैं। अमेरिका की कुल आबादी से दो गुने से अधिक लोगों ने वोट डाले हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आपको एक शब्द पुष्प याद होगा- मैं इसे इस तरह परिभाषित करता हूंँ। पी से प्रोग्रेसिव यानी प्रगतिशील भारत, यू से अनडिफिटेबल यानी अजेय भारत, एस से स्पीरिचुअल यानी आध्यात्मिक भारत , एच से - डिवोटेड टू ह्यूमेनिटी यानी मानवता के लिए समर्पित भारत। और अंत में पी से प्रास्पेरस यानी मानवता के लिए समरर्पित भारत। कहा कि पुष्प का सभी पांच पंखुड़ियां मिलकर हम विकसित देश बनाएंगे।
इसी अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने घाेषणा की कि बोस्टन और लॉस एंजिलिस में भी वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे..
भारत की यूएन में स्थायी सदस्यता का समर्थन विलमिंगटन (डेलावेयर) । अमेरिका का विलमिंंगटन में आयोजित क्वाड समिट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्सता का समर्थन किया। इस अवसर पर विलिंग्टन डिक्लेरेशन भी जारी किया गया जिसमें यूएनएससी को अधिक प्रतिनिधिपूर्ण, लोकतांत्रिक और जवाबदेह बनाने की तत्काल जरूरत पर जोर दिया गया। समिट में यूक्रेन युध्द, गाजा युध्द और बांग्लादेश की स्थिति पर भी चर्चा हुई। समिट में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया तनाव और संघर्षों से घिरी हुई है। ऐसे में क्वाड का मिलकर चलना पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है।
|
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359